क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सालों के इंतजार के बाद सेना को मिलेगी बुलेट प्रूफ जैकेट, 639 करोड़ में हुई डील

Google Oneindia News

नई दिल्लीः देश की रक्षा करने वाले सेना के जवानों को लंबे इंतजार के बाद बुलेट प्रूफ जैकट मिलने जा रही है। सेना की ओर से 9 साल पहले रक्षा मंत्रालय को बुलेट प्रूफ जैकेट का अनुरोध किया गया था। सोमवार को इस पर रक्षा मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी। अब रक्षा मंत्रालय 639 करोड़ रुपये की लागत से 1.86 लाख बुलेटप्रुफ जैकेटों की खरीदेगा। सोमवार को एक रक्षा कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है।

मेक इन इंडिया के तहत किया गया है सौदा

मेक इन इंडिया के तहत किया गया है सौदा

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अनुबंध को 'सफल' फील्ड परीक्षणों के बाद अंतिम रूप दिया गया। अनुबंध स्वदेशी रक्षा उत्पादक एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किया है। इस सौदे को मोदी सरकार की मेक इन इंडिया योजना के तहत किया गया है। इस सौदे को घरेलू उद्योगों को बढावा दिए जाने की दिशा में बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।

2009 में सेना को थी 1.86 लाख जैकेटों की जरुरत

2009 में सेना को थी 1.86 लाख जैकेटों की जरुरत

सरकार ने इस बात को स्वीकार किया कि साल 2009 में ही सेना को 1.86 लाख बुलेटप्रुफ जैकेटों की जरूरत थी, लेकिन ये पूरा नहीं हो सका। जैकेट के लिए कई बार कोशिश की गई लेकिन सेना द्वारा कराए गए ट्रायल में किसी भी कंपनी का बुलेट प्रूफ जैकेट पैमाने पर खरा नहीं उतरा, जिसके चलते जैकेट नहीं खरीदे जा सके। नई जैकेट पूरी तरह से अत्याधुनिक हैं और जवानों के शरीर को ज्यादा से ज्यादा कवर प्रदान करेगी।

सेना को मिलेंगी 1,86,138 बुलेटप्रुफ जैकेट

सेना को मिलेंगी 1,86,138 बुलेटप्रुफ जैकेट

रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि '1,86,138 बुलेटप्रुफ जैकेटों की खरीद के लिए पूंजी खरीद के जरिये एक बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है।' इन जैकेट के बार में रक्षा मंत्रालय का दावा कि ये नई बुलेटप्रुफ जैकेट लड़ाई में सैनिक को '360 डिग्री संरक्षण' मुहैया कराएगी, जिसमें हार्ड 'स्टील कोर' बुलेट से संरक्षण भी शामिल है।

बालकनी में सलमान खान कर रहे थे फैंस का शुक्रिया, चोर उड़ा ले गया 12 फोनबालकनी में सलमान खान कर रहे थे फैंस का शुक्रिया, चोर उड़ा ले गया 12 फोन

Comments
English summary
Army soldiers will get 1.86 lakh new bulletproof jackets after 9-year wait
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X