'बाहुबली' की एक्ट्रेस तमन्ना पर फैन ने जूता फेंका, इस बात से था नाराज
हैदराबाद। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को आज असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। एक ज्वैलरी स्टोर के उद्घाटनव के दौरान उनपर एक शख्स ने जूता फेंक दिया। तमन्ना हैदराबाद के हिमायतनगर इलाके में एक ज्वैलरी स्टोर के उद्घाटन के लिए पहुंची थी। इस दौरान उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने जूता फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। तमन्ना ने 'बाहुबली' में काम करने के बाद खूब सूर्खियां बंटोरी थी।

तमन्ना पर फेंका जूता
एक्ट्रेस तमन्ना हैदराबाद में एक ज्वैलरी स्टोर के उद्घाटन के लिए पहुंची थी, जहां स्टोर के ही एक कर्मचारी ने उसपर जूता फेंका था। तमन्ना जब कार्यक्रम खत्म करने के बाद वहां से लौट रही थी उसी वक्त शख्स ने भीड़ का फायदा उठाकर उनपर जूता फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने फौरन ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस बात से नाराज था आरोपी
पुलिस ने 31 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीटेक में स्नातक है। उसकी पहचान मुशीराबाद के रहने वाले करीमुल्लाह के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि वो तमन्ना द्वारा हाल की फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं से नाराज था और इसी नाराजगी में उसने उनपर जूता फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पर अलग-अलग धाराएं लगाई है।

'बाहुबली' में एक्टिंग कर बंटोरी थी सूर्खियां
तमन्ना ने हिंदी, तेलगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। बहुचर्चित फिल्म 'बाहुबली' में एक्टिंग करने के बाद उन्होंने सूर्खियां बंटोरी थी। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ी। लोग तमन्ना के एक्टिंग के कायल है। बाहुबली में उन्होंने शाही अंदाज में दिखी थी।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!