क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महागठबंधन की उम्मीदों को बड़ा झटका, अखिलेश यादव का कांग्रेस पर तीखा हमला

Google Oneindia News

Recommended Video

Akhilesh Yadav की Congress पर तीखी आलोचना, Mahagadhbadan में दरार के मिले संकेत | वनइंडिया हिंदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और राहुल गांधी-अखिलेश यादव लखनऊ में एक साथ रोड शो करते हुए लोगों से वोट अपील कर रहे थे, इस बार ये सारे समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने विपक्ष की महागठबंधन की अटकलों पर विराम लगता हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।

भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे से मिले हैं

भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे से मिले हैं

अखिलेश यादव ने छत्तीसगढ़ के पाली तानाखार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता सब एक दूसरे से मिले हैं और गरीब, किसानों, नौजवानों के भविष्य को लेकर इनको कोई चिंता नहीं है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष हिरा सिंह मरकाम के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक तरह की पार्टी हैं, इन दोनों के बीच किसीस भी तरह कोई अंतर नहीं है। जो भाजपा है वो कांग्रेस है और जो कांग्रेस है वो भाजपा है।

कांग्रेस-भाजपा दोनों पर हमला

कांग्रेस-भाजपा दोनों पर हमला

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंकों में पैसा जमा किया गया, उसे बैंक से कौन लेकर भाग गया। इस पैसे को लेककर कई लोग भारत से बाहर भाग गए। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इसमे लिप्त हैं। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में सपा-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सरकार बनी तो शपथ ग्रहण के आधे घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। यही नहीं अखिलेश ने इस दौरान लोगों से कई वायदे किए।

इसे भी पढ़ें- Rajsthan: भाजपा की लिस्ट से कई दिग्गज नदारद, विपक्षी भी अचंभे मेंइसे भी पढ़ें- Rajsthan: भाजपा की लिस्ट से कई दिग्गज नदारद, विपक्षी भी अचंभे में

महागठबंधन की तस्वीर को लेकर अटकलें

महागठबंधन की तस्वीर को लेकर अटकलें

जिस तरह से अखिलेश यादव ने खुले मंच पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है उससे उन्होंने इस बात की ओर से साफ इशारा कर दिया है कि वह कांग्रेस के साथ आने वाले चुनाव में गठबंधन करने के लिए तैयार नहीं हैं। उधर बसपा ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस-बसपा के बीच दूरी साफ देखने को मिली और मायावती ने यहां अकेले दम पर चुनाव ल़ने का एलान कर दिया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन की आने वाले समय में क्या तस्वीर होती है।

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस ने जारी की 152 उम्मीदवारों की लिस्ट, सचिन पायलट-गहलोत यहां से लड़ेंगे चुनाव

Comments
English summary
Akhilesh Yadavs biggest attack on Congress gives new hint of political scenario.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X