क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रभाषा को लेकर कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने मिलाए एचडी कुमारस्वामी के सुर में सुर, कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। राष्ट्रभाषा को लेकर उठे विवाद के एक दिन बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) प्रकरण में एंट्री हो चुकी है। सीए एम बोम्मई ने भी बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की हिंदी भाषा पर टिप्पणी के बाद कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप का समर्थन करने वाले विपक्षी नेताओं एचडी कुमारस्वामी और डीके शिवकुमार के सुर में सुर मिलयाया है।

 CM Basavaraj Bommai

एक कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' के विषय में पूछे गए ए सवाल को लेकर अभिनेता सुदीप किच्चा के जवाब के बाद विवाद छिड़ गया। उन्होंने कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है। अभिनेता ने इस पर बॉलीवुड से देश के लिए फिल्में बनाने को कहा। वहीं अभिनेता अजय देवगन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है, तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्में हिंदी में क्यों डब करते हैं। हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय थी, है और हमेशा रहेगी।

वहीं अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने सदीप किच्चा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि हिंदी भाषा को लेकर सुदीप किच्चा ने जो कहा वह सही है। एक क्षेत्रीय भाषा सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि एक राज्य भाषाई आधार पर बनता है।

कश्मीर के पहले IAS टॉपर शाह फैसल का सेवा में वापसी को लेकर बड़ा संकेत-'मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया'कश्मीर के पहले IAS टॉपर शाह फैसल का सेवा में वापसी को लेकर बड़ा संकेत-'मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया'

इससे पहले कर्नाटक के दो पूर्व मुख्यमंत्री सुदीप किच्चा का समर्थन कर चुके हैं। पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि हिंदी एक राष्ट्रभाषा नहीं। कुमारस्वामी ने अजय देवगन के बयान को हास्यास्पद बताते हुए उनकी आलोचना भी की थी। एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाषा विवाद को एक वायरल बीमारी बताते हुए कहा था कि यह देश को बांटने में संक्रामक हो गया है और भारत की एकता के लिए खतरा है'।

Comments
English summary
After Ajay Devgan Karnataka cm Bommai supported Kiccha Sudeep
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X