क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एरो इंडिया- तीसरे दिन आसमान में नहीं दिखा फ्लाइंग बुल्‍स का जलवा

Google Oneindia News

बेंगलुरु। गुरुवार को 10वें एरो-इंडिया शो के दौरान आसमान में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जब स्‍टंट टीम फ्लाइंग बुल्‍स आपस में टकराते बची। शुक्रवार को शो के तीसरे दिन इस हादसे की वजह से लोगों को इस स्‍टंट टीम के जलवे देखने को नहीं मिल सके। फ्लाइंग बुल्‍स दुनिया की सबसे लोकप्रिय एरोबैटिक टीम है और उसके एरो इंडिया में न होने से इस शो का मजा कम हो गया है।

red-bull-crash-1

एटीसी ने दी जानकारी

गुरुवार को फ्लाइंग बुल्‍स के दो एयरक्राफ्ट एक-दूसरे के एकदम करीब आ गए थे लेकिन पायलट्स की समझदारी से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इस हादसे की वजह से एक एयरक्राफ्ट के प्रॉपेल को खासा नुकसान पहुंचा तो वहीं दूसरे एयरक्राफ्ट के विंग को नुकसान हुआ।

इस हादसे पर येलाहांका एयरफोर्स स्‍टेशन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सूत्रों की ओर से वनइंडिया को जानकारी दी गई कि फ्लाइंग बुल्‍स की लीड पायलट रादका मचोवा ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा सके थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

एटीसी ने बताया, 'पायलट ने जो भी जानकारी हमें दी है, उसके आधार पर ही हमने यह निष्‍कर्ष निकाला है। उन्‍होंने बताया कि वह एकदम से दूसरे एयरक्राफ्ट के संपर्क में आ गई थीं।'

हादसे के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग

इस हादसे के बाद भी फ्लाइंग बुल्‍स के पायलट्स ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए सुरक्षित लैंडिंग की। एटीसी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि लीड पायलट के एयरक्राफ्ट प्रॉपेलर में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्‍हें एयरक्राफ्ट को ग्‍लाइड करके लाना पड़ गया था।

अधिकारी के मुताबिक इस हादसे के बावजूद पायलट ने इस बात को सुनिश्चित किया कि लैंडिंग सुरक्षित हो। लैंडिंग के लिए सिर्फ 40 मिनट के अंदर रनवे को क्‍लीयर किया गया है।

एटीसी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि सभी फ्लाइंग डिस्‍ प्‍ले टीम को आदेश दे दिए गए हैं कि वह लाइन ऑफ कंट्रोल को हरगिज क्रॉस नहीं करेंगे। अगर उन्‍होंने ऐसा नहीं किया तो फिर उन्‍हें शो से बाहर कर दिया जाएगा।

Comments
English summary
Aero India 2015 lost a bit of its sheen with the popular sky stunt team Flying Bulls staying grounded on Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X