क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में करोड़पति और क्रिमिनल उम्मीदवारों की भरमार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में तीन चरण का मतदान संपंन्न हो गया है। तीनों चरणों में करोड़पति और दागी उम्मीदवार मैदान में थे। लेकिन चौथे चरण में इनके बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को है। चौथे चरण में 306 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 109 महाराष्ट्र से हैं।

एडीआर ने किया का विश्लेषण

एडीआर ने किया का विश्लेषण

चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। एडीआर ने देश भर के 943 में से 928 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। इसमें से 320 महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए ये वोटिंग का चौथा और अंतिम चरण है। इस चरण में 17 संसदीय सीटों पर चुनावों लड़ा जाएगा। इसमें से 6 सीटें मुंबई की हैं।

महाराष्ट्र में 28 फीसदी उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस

महाराष्ट्र में 28 फीसदी उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 28 फीसदी उम्मीदवारों ने बताया है कि उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चौथे चरण में महाराष्ट्र की पांच सीटों को 'रेड अलर्ट' के तौर पर चिन्हित किया गया है, जो क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों की उच्च संख्या को दर्शाता है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें टॉप के 15 उम्मीदवारों में 10 महाराष्ट्र से हैं। मुबंई से सटे कल्याण में 10 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले है और ये टॉप पर है। इसके बाद मुंबई नॉर्थ ईस्ट में 9, शिर्डी में 9,धुले में 7 और मावल में 6 उम्मीदवार आपराधिक बैकग्राउंड वाले हैं।

ये भी पढ़ें- कल्याण लोकसभा सीट की विस्तृत जानकारी

ये हैं अमीर और प्रसिद्द उम्मीदवार

ये हैं अमीर और प्रसिद्द उम्मीदवार

अगर धन के मामले में देखा जाए तो मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट से वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार संजय भोसले राज्य में चौथे चरण के मतदान में सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपति 125 करोड़ रुपये है। वो कांग्रेस नेता नकुल नाथ के बाद देश में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। नकुल नाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं। उनके बाद मावल लोकसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार श्रीरंग बार्ने का अमीर उम्मीदवार है। इनकी संपति 102 करोड़ रुपये है। दिवंगत नेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट से लड़ रही हैं, उनकी संपति 96 करोड़ है। प्रिया दत्त ने महाराष्ट्र में लोकसभा उम्मीदवारों के बीच आयकर रिटर्न के अनुसार उच्चतम आय घोषित की है। मुंबई उत्तर-पूर्व का एक निर्दलीय उम्मीदवार बबन ठोके जो कि राज्य में सबसे गरीब उम्मीदवार है, जिसकी संपति मात्र 1100 रुपये है। कांग्रेस के धुले उम्मीदवार कुणाल पाटिल इस चरण में महाराष्ट्र में सबसे अधिक देनदारियों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके पास कुल संपत्ति 42 करोड़ की संपति की तुलना में 58 करोड़ की देनदारियां हैं। वहीं वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार संजय भोसले पर 23 करोड़ की देनदारिया हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल- मोदी-शाह के सत्ता में लौटने के लिए राहुल गांधी होंगे जिम्मेदार</strong>ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल- मोदी-शाह के सत्ता में लौटने के लिए राहुल गांधी होंगे जिम्मेदार

Comments
English summary
Adr says Crorepatis, criminals in fray for fourth phase in lok sabha elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X