क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इस खोके सरकार में...', 'टाटा एयरबेस प्रोजेक्ट' गुजरात जाने पर आदित्य ठाकरे का CM शिंदे पर तंज

'इस खोके सरकार में...', 'टाटा एयरबेस प्रोजेक्ट' गुजरात जाने पर आदित्य ठाकरे का CM शिंदे पर तंज

Google Oneindia News

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने 'टाटा एयरबेस प्रोजेक्ट' के महाराष्ट्र से गुजरात चले जाने के बाद शिंदे-फडणवीस सरकार पर शुक्रवार को तंज कसा है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि इस खोके (खाली बॉक्स) सरकार में किसी भी इंडस्ट्री को विश्वास नहीं है। गुरुवार को रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 परिवहन विमान का निर्माण अब टाटा एयरबेस द्वारा गुजरात के वडोदरा में किया जाएगा।

Recommended Video

Tata Airbus Project को लेकर Aditya Thackrey ने CM Shinde को घेरा | वनइंडिया हिंदी | *Politics
Aditya Thackeray

'महाराष्ट्र से प्रोजेक्ट क्यों छिन रही हैं...'

आदित्य ठाकरे ने इसी मामले पर ट्वीट कर कहा, "जुलाई से, मैं लगातार मांग कर रहा हूं कि 'टाटा एयरबेस प्रोजेक्ट' महाराष्ट्र को ही मिलना चाहिए, ये यहां से बाहर नहीं जाना चाहिए... लेकिन फिर से ऐसा ही हुआ है। महाराष्ट्र में परियोजनाएं पिछले तीन महीनों से क्यों चल जा रही हैं?''

आदित्य ठाकरे ने डबल इंजन वाली सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार भले ही अच्छा कर रही हो लेकिन राज्य सरकार का इंजन फेल हो गया है। राज्य सरकार बुरी तरह विफल रही है।

'क्या उद्योग मंत्री इस्तीफा देंगे...?'

आदित्य ठाकरे ने अपने एक अन्य ट्वीट कहा, "यह देखा जा सकता है कि किसी भी इंडस्ट्री को खोके सरकार पर कोई भरोसा नहीं है। अब महाराष्ट्र से 4 प्रोजेक्ट चले गए हैं, क्या इसके बाद उद्योग मंत्री इस्तीफा देंगे?" आदित्य ठाकरे ने कहा, ''जब हम राज्य में सत्ता में थे और केंद्र में भाजपा और हम दावोस से 80,000 करोड़ रुपये का निवेश और कोविड की अवधि के दौरान 6.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाए।''

आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि वह इस बात से नाखुश नहीं हैं कि ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से बाहर जा रही है। आदित्य ठाकरे ने कहा, "सवाल यह है कि सरकार इसे राज्य में लाने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही है? अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री निवेशकों के साथ बैठकें और शिखर सम्मेलन करने के लिए महाराष्ट्र आ रहे हैं, लेकिन जब हमारे सीएम गए, तो वह खुद चले गए।'' महाराष्ट्र से फॉक्सकॉन वेदांत प्रोजेक्ट जैसी कई परियोजनाओं हट जाने के बाद ठाकरे गुट के शिवसेना ने शिंदे सरकार पर तीखा हमला किया है।

ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी ने कभी आटा नहीं खरीदा, इसलिए तो...', हिमाचल CM जयराम ठाकुर ने ली चुटकीये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी ने कभी आटा नहीं खरीदा, इसलिए तो...', हिमाचल CM जयराम ठाकुर ने ली चुटकी

Comments
English summary
aditya Thackeray on Shinde-Fadnavis government over shifting Tata Airbus Project to Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X