क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के भाषण पर कांग्रेस बोली- PM द्वारा नेहरू का जिक्र करना हमारी बड़ी जीत है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस अभिभाषण प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमें बड़ी सफलता मिली है कि अब तक किसी कांग्रेस नेता को जिक्र करने में अनिच्छुक रहे पीएम मोदी आज नेहरू जी को उद्धृत करने को विवश हुए। गौरतलब है कि गांधी-नेहरू परिवार के प्रति आलोचनात्मक रुख रखने वाले मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के एक बयान का जिक्र किया था।

Adhir Ranjan Chowdhury on PM Modis speech At Least He Quoted Nehru Today, I think weve succeeded

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम के जवाब पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि कम से कम हमारे द्वारा सरकार की आलोचना का पीएम ने जवाब दिया है। पीएम जो कांग्रेस के नेताओं का नाम भी लेने से बचते थे, उन्होंने कम से कम नेहरू जी के भाषण का जिक्र किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह हमारी बड़ी जीत है। वहीं पार्टी अन्य सांसद शशि थरूर ने कहा कि, मिस्टर मोदी जिनकी पार्टी ने शायद ही कभी कांग्रेस को क्रेडिट दिया हो, वो कहते हैं कि हमने कभी उन्हें क्रेडिट नहीं दिया। मुझे नहीं लगता की यह सही आलोचना नहीं है।

मंगलवार को निचले सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए 14 जुलाई 1951 के पंडित नेहरू के एक वक्तव्य को उद्धृत किया था। मोदी ने कहा कि उस समय चुनाव से पहले पंडित नेहरू ने कहा था कि, दुनिया को भारत की सीख यह है कि यहां सबसे पहले कर्तव्य आते हैं और कर्तव्य से ही अधिकार निकलते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, आज के आधुनिक एवं भौतिकतावादी विश्व में जहां हर जगह टकराव दिखाई देता है, वहां हर कोई अधिकारों एवं सुविधा की बात करता है.. शायद ही कोई अपने कर्तव्य की बात करता हो। यही टकराव की वजह है। मैं समझता हूं कि जो बात पंडित नेहरू ने 1951 में कही, उन्होंने जो सपना देखा, उसे देश को पूरा करना चाहिए।

<strong> राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में कही अपनी बात</strong> राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में कही अपनी बात

Comments
English summary
Adhir Ranjan Chowdhury on PM Modi's speech, At Least He Quoted Nehru Today, I think we've succeeded
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X