क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक हफ्ते में ही अर्जुन रामपाल ने दी कोरोना को मात, बताया किस वजह इतनी जल्दी हो गए ठीक

एक हफ्ते में ही अर्जुन रामपाल ने दी कोरोना को मात, बताया किस वजह इतनी तेजी से हुए रिकवर

Google Oneindia News

मुंबई, 24 अप्रैल: फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल कोरोना वायरस कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया है कि उनका दूसरा कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आया है। बीते हफ्ते शनिवार को अर्जुन ने अपने कोरोना की चपेट में आने की जानकारी दी थी। ऐसे में एक हफ्ते में अर्जुन संक्रमण से ठीक हो गए हैं। अर्जुन ने अपनी तेज रिकवरी की वजह कोरोना वैक्सीन को बताया है।

वैक्सीन के चलते कम किया वायरस ने असर

वैक्सीन के चलते कम किया वायरस ने असर

अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा है- खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं कि मेरे दोनों कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गए हैं। उन सभी लोगों के लिए दुआ करता हूं, जो कोरोना से जूझ रहे हैं और मुश्‍क‍िलों का सामना कर रहे हैं। अर्जुन ने आगे लिखा, डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरे इतना जल्दी ठीक होने की बड़ी वजह ये है कि मैंने वैक्सीन की पहली खुराक ले रखी है। इस वजह से वायरस मेरे शरीर पर अपना पूरा असर नहीं दिखा सका। मैं लोगों से अपील करता हूं कि सभी जल्दी से जल्दी कोरोना वैक्सीन लगवा लें। इस प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया।

बीते हफ्ते हुए थे कोरोना के शिकार

बीते हफ्ते हुए थे कोरोना के शिकार

अर्जुन रामपाल ने बीते शनिवार को ट्वीट कर लिखा था, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद मैंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है और सभी जरूरी नियमों का पालन कर रहा हूं। अर्जुन रामपाल इन दिनों कंगना रनौत के साथ फिल्म 'धाकड़' में काम कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज हो सकती है।

राकेश रोशन ने पत्नी पिंकी के साथ नहाते हुए शेयर की तस्वीर, ऋतिक और सुजैन ने कमेंट पढ़ने लायकराकेश रोशन ने पत्नी पिंकी के साथ नहाते हुए शेयर की तस्वीर, ऋतिक और सुजैन ने कमेंट पढ़ने लायक

कई फिल्मी सितारे आ चुके कोरोना की चपेट में

कई फिल्मी सितारे आ चुके कोरोना की चपेट में

कोरोना संक्रमण तेजी से देश में फैल रहा है और फिल्म जगत भी इससे अछूता नहीं है। बीते कुछ दिनों में कई फिल्मी सितारे कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं फिल्मों से जुड़े कई लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई है। आमिर खान, अक्षय कुमार, विकी कौशल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मनोज बाजपेयी, नील नितिन मुकेश, सोनू सूद, गोविंदा जैसे सितारे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

Comments
English summary
Actor arjun rampal tests negative for covid19 says quick recovery because I had taken first dose of vaccine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X