क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Survey में एमपी, राजस्‍थान हाथ से निकले, चुनाव आयोग के प्‍लान B से लगेगी बीजेपी की नैया पार

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार के 26 मई को चार साल पूरे हो रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के पास अब सिर्फ एक साल बचा है। एक ओर बीजेपी अपना चुनावी चक्रव्‍यूह रच रही है तो दूसरी ओर सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी बीजेपी को सत्‍ता से बाहर कर विपक्षी दल 'मिले सुर मेरा तुम्‍हारा' गा रहा है। कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रहे चुनावी महासमर के बीच गुरुवार को एक सर्वे सामने आया है। एबीपी न्‍यूज के सर्वे में मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के परिणाम बताए हैं। सर्वे के मुताबिक, अगर राजस्‍थान में आज चुनाव हों तो कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिलेंगे, जबकि बीजेपी 39 फीसदी के साथ पिछड़ सकती है।

Survey में एमपी, राजस्‍थान हाथ से निकले, चुनाव आयोग के प्‍लान B से लगेगी बीजेपी की नैया पार

वहीं, आज चुनाव हों तो बीजेपी को मध्य प्रदेश में 34 फीसदी और कांग्रेस को 49 फीसदी वोट मिल सकते हैं। ऐसा नहीं है कि सर्वे में जो बातें सामने आई हैं, उससे बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह वाकिफ नहीं हैं। उन्‍हें आभास है कि एमपी में इस बार शिवराज के नाम सिक्‍का चलने की उम्‍मीद कम है और राजस्‍थान में हर 5 साल बाद सत्‍ता बदलने का ट्रेंड है। ऐसे में बीजेपी के पास एक ही आखिरी रास्‍ता बचा है और गुरुवार को सर्वे के नतीजे आने से ठीक पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी को एक अच्‍छी खबर दी है। खबर है वन नेशन, वन इलेक्‍शन से जुड़ी। चुनाव आयोग ने मोदी सरकार को प्‍लान बी भेजा है। मतलब वन नेशन वन इलेक्‍शन के लिए बीच का एक रास्‍ता। सर्वे में पिछड़ती बीजेपी चुनाव आयोग के इस प्‍लान बी को अपने प्‍लान ए के तौर पर इस्‍तेमाल कर सकती है।

क्‍या है चुनाव आयोग का वन ईयर, वन इलेक्‍शन प्रस्‍ताव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को 'वन नेशन, वन इलेक्‍शन' का सुझाव भेजा था। अब इलेक्‍शन कमीशन ने मोदी सरकार को इसका जवाब भेजा है। चुनाव आयोग के जवाब का लब्‍बोलुआब यह है कि एक साथ चुनाव कराना तो संभव नहीं है, लेकिन हां ऐसा हो सकता है कि वन ईयर, वन इलेक्‍शन फार्मूला अपना लिया जाए। मतलब यह हुआ कि 2018 में अलग-अलग समय पर चुनाव होने तय हैं तो उन्‍हें एक साथ करा दिए जाए। ऐसा करना कानूनी तौर पर भी संभव है। चुनाव आयोग के पूर्व कानूनी सलाहकार एसके मेंदीरत्‍ता ने इंडियन एक्‍सप्रेस से कहा कि एक साल, एक चुनाव 1951 की धारा 15 में अगर संशोधन कर दिया जाए तो ऐसा करना संभव है। इस संशोधन की मदद से 6 महीने की अवधि को बढ़ाकर 9 से 10 महीने किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: फ्लोर टेस्‍ट से पहले कांग्रेस के लिए आई बुरी खबर, डीके शिवकुमार पार्टी से नाराज, परेशान राहुल गांधी मनाने में जुटे ये भी पढ़ें- कर्नाटक: फ्लोर टेस्‍ट से पहले कांग्रेस के लिए आई बुरी खबर, डीके शिवकुमार पार्टी से नाराज, परेशान राहुल गांधी मनाने में जुटे

मोदी सरकार को सूट करता है चुनाव आयोग का यह फार्मूला

सर्वे में मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में पिछड़ती दिख रही बीजेपी के हाथ में विधानसभा चुनाव जल्‍दी कराना तो संभव नहीं है। हां, वह लोकसभा चुनाव जल्‍द जरूर करा सकती है। 2018 के अंत में मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान में चुनाव होने हैं। ऐसे में अगर लोकसभा चुनाव इनके साथ कराए दिए जाते हैं तो बीजेपी को इन राज्‍यों में पनप रही एंटी इनकमबैंसी की काट मिल सकती है। ऐसे में एमपी में शिवराज सिंह चौहान या राजस्‍थान में वसुंधरा राजे सिंधिया के चेहरे अकेले नहीं रह जाएंगे।

लोकसभा चुनाव साथ कराने से मोदी का चेहरा बीजेपी लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में आगे कर सकती है। मध्‍य प्रदेश की बात करें तो यहां 15 साल से बीजेपी की सरकार है। इसी प्रकार से छत्‍तीसगढ़ में रमन सरकार को भी लंबा अरसा हो गया। राजस्‍थान के वोटर का ट्रेंड है- हर पांच साल में सरकार बदलना। अगर एमपी, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव नहीं होते हैं, तो विधानसभा की हार को लेकर लोकसभा चुनाव में जाना उसके लिए अच्‍छा संकेत नहीं होगा।

अब चुनाव आयोग के प्रस्‍ताव से मोदी सरकार को मिल सकता है अच्‍छा बहाना

चुनाव आयोग के वन ईयर, वन इलेक्‍शन वाले फार्मूले को अगर मोदी सरकार स्‍वीकार कर लेती है तो उसके 2019 की राह बहुत आसान न सही, लेकिन थोड़ी कम मुश्किल जरूर हो जाएगी।

Comments
English summary
ABP News-CSDS survey: Congress way ahead of BJP in Madhya Pradesh and rajasthan, read here bjp Plan a One year, one election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X