क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DU: आइसा की नेता ने ABVP के अध्यक्ष पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के अशोक विहार स्थित सत्यवती कॉलेज में बृहस्पतिवार की सुबह आयोजित कार्यशाला के दौरान हंगामा हो गया। इसी हंगामें लेफ्ट छात्र संगठन 'आइसा' की दिल्ली यूनिवर्सिटी इकाई की अध्यक्ष ने एबीवीपी सदस्यों पर 'जान से मारने की धमकी' और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्र संगठन आईसा की प्रमुख कंवलप्रीत कौर ने उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। कंवलप्रीत की शिकायत के मुताबिक गुरुवार को डिजिटल सुरक्षा को लेकर सत्यवती कॉलेज में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया था जिसमें वो हिस्सा लेने पहुंची थीं।

abvp

कंवलप्रीत के मुताबिक, जब वह अपनी स्पीच दे रहीं थी तभी अचानक एबीवीपी के 30-40 मेंबर्स ने नारे लगाते हुए टीचर्स पर हमला बोल दिया। आधे घंटे के हंगामे के दौरान साथी स्पीकर्स और टीचर्स ने मुझे बचाया। टीचर्स के साथ हाथापाई की गई। जब पुलिस मेरे बचाव में आई तो एबीवीपी सदस्यों ने पुलिस से कहा-आप उसे कहां ले जा रहे हैं? हम उसकी जान ले लेंगे।' टीचर्स ने ह्यूमन चेन बनाकर मुझे बचाया और जब पुलिस आई तो वो मुझे बचाकर बाहर ले गई। आइसा के मेंबर अमन नवाज का कहना है कि विडियो बनाने की कोशिश में मोबाइल छीन लिए गए और तोड़े भी गए।

वहीं एबीवीपी सदस्य और कॉलेज की छात्र इकाई के महासचिव कृणाल यादव ने कहा कि वे कॉलेज में कवलजीत की मौजूदगी का विरोध कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि कुछ माह पहले प्राचार्य ने आइसा नेता के कॉलेज में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था क्योंकि उन्होंने कुछ छात्रों के लिए कथित तौर पर अपशब्द का इस्तेमाल किया था। डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) असलम खान ने कहा, हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए(यौन उत्पीड़न), 323(हानि पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से छूना), 506 (धमकी) और 509 (एक महिला के साथ छेड़छाड़) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। छात्रा ने अपनी शिकायत में कुछ लड़कों को नाम दिया है। आगे की जांच चल रही है।

इस घटना के बाद कॉलेज के स्टाफ काउंसिल ने गुरुवार को एक आपात बैठक आयोजित की और घटना में शामिल होने वाले दो छात्रों को निलंबित करने का निर्णय लिया। लगभग दो घंटे की लंबी बैठक में लगभग 80 शिक्षक उपस्थित थे।

Comments
English summary
A student from Delhi University has filed a complaint alleging that ABVP members
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X