क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

98 साल की उम्र में सिपाही ने कोरोना को दी मात, नौसेना ने दिया फेयरवेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रही है। इस महामारी ने अबतक लाखों लोगों की जान ले ली है और करोड़ो लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई लोगों ने बेहतरीन मिसाल पेश की है। मुंबई में 98 वर्षीय वृद्ध जिन्होंने देश की नौसेना में अपनी सेवाएं दीं, उन्होंने कोरोना को मात दे दी है। सिपाही रामू लक्ष्मण सकपाल (सेवानिवृत्त) को गंभीर हालत में मुंबई के आईएनएचएस असविनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। कोरोना के चलते उन्हें निमोनिया हो गया था।

corona

फेयरवेल दिया गया
भारतीय नौसेना ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सिपाही रामू लक्ष्मण का अस्पताल में उचित खयाल रखा गया, जिसके बाद वह कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय उन्हें फेयरवेल दिया गया। रामू लक्ष्मण की सेवा में आईएनएचएस असविनी नौसेना, सेना, वायुसेना व तटरक्षक बल के लोग जुटे हुए थे। 15 अगस्त को आजादी के 74वीं वर्षगांठ के मौके पर रामू लक्ष्मण को डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि इस अस्पताल में सेना और अन्य कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

1918 में स्पैनिश फ्लू का भी किया सामना
गौरतलब है कि सिपाही सकपाल भारतीय सेना की महपाल रेजिमेंट में तैनात थे, उन्होंने अपने कार्यकाल में 1918 में स्पैनिश फ्लू और 2020 में कोरोना वायरस के संक्रमण को भी देखा। जिस तरह से सिपाही सकपाल ने इस उम्र में कोरोना को मात दी है, उसने एक मिसाल कायम की है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 25 लाख को पार कर गई है।

Recommended Video

Corona in India: 24 घंटे में Covid-19 के 63,489 नए केस, कुल आंकड़ा 26 लाख के करीब | वनइंडिया हिंदी

25 लाख के पार कोरोना के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में अबतक 25 लाख 89 हजार 682 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 77 एक्टिव केस हैं और 18 लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, तो वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 63 हजार नए मरीज सामने आए और 944 लोगों की मौतें हो गई है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 53,523 और 38,937 नए मामले आए हैं. भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 मामले आए थे।

इसे भी पढ़ें- बेंगलुरू हिंसा में 24 वर्षीय आरोपी की अस्पताल में मौत, कोरोना टेस्ट पॉजिटिवइसे भी पढ़ें- बेंगलुरू हिंसा में 24 वर्षीय आरोपी की अस्पताल में मौत, कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

Comments
English summary
98 year old war veteran defeats Coronavirus gets farewell from navy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X