क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ये इंसान-भगवान का दुश्मन, सत्ता की भूख ने...', कांग्रेस MLA के BJP ज्वाइन करने पर गोवा फॉरवर्ड पार्टी का हमला

बीजेपी ने कांग्रेस को गोवा में आखिरकार बड़ा झटका दे ही दिया। कांग्रेस के 8 विधायक बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों पर करारा हमला किया।

Google Oneindia News

पणजी, 14 सितंबर: बीजेपी ने कांग्रेस को गोवा में आखिरकार बड़ा झटका दे ही दिया। कांग्रेस के 8 विधायक बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि ये विधायक इंसान और भगवान के दुश्मन हैं। साथ ही उन्होंने विधायकों को अपनी तरफ खींचने के लिए बीजेपी को 'शुद्ध बुराई' करार दिया है।

'सत्ता की लगी है भूख'

'सत्ता की लगी है भूख'

गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत सहित कांग्रेस के आठ विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने अपने बयान में कहा कि जिन आठ विधायकों ने ईमानदारी के खिलाफ, धन के लालच और सत्ता की भूख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, वे इंसान के साथ-साथ भगवान के भी दुश्मन हैं।

'भगवान का अपमान'

'भगवान का अपमान'

उन्होंने कहा कि इन विधायकों ने गोवा के लोगों को पीठ में छुरा घोंपा है। उनकी आस्था के साथ विश्वासघात किया है। हम अक्सर राजनीतिक दलबदल को लोगों के जनादेश के साथ विश्वासघात के रूप में देखते हैं, लेकिन यह उससे कहीं अधिक है। यह लोगों के साथ विश्वासघात है और भगवान का अपमान है।

'बीजेपी छल के कारण है सत्ता में'

'बीजेपी छल के कारण है सत्ता में'

जिन लोगों ने उन्हें चुना है, उनके प्रति विश्वासघात का यह घृणित कार्य गोवा के लोगों द्वारा कभी नहीं भुलाया जाएगा। उन्हें सबक सिखाएंगे कि वे या उनकी आने वाली पीढ़ी कभी नहीं भूल पाएगी। कहा कि भाजपा जनता के जनादेश के कारण नहीं बल्कि छल के कारण सत्ता में है।

'लोकतंत्र को काफी नीचे गिरा दिया'

'लोकतंत्र को काफी नीचे गिरा दिया'

उसने लोकतंत्र और संसदीय राजनीति को काफी नीचे गिरा दिया है। गोवा को उपहास के लिए कम कर दिया है। लोगों के प्रतिनिधियों को गेहूं की बोरियों की तरह वस्तुओं के रूप में माना जाता है। लोग यह नहीं भूलेंगे कि इस गंदे सौदे में खुद को विजयी मानने वाले शेफ मंत्री अपने हर संवैधानिक और प्रशासनिक कर्तव्य में बुरी तरह विफल रहे हैं।

'हम इस द्वेष से लड़ेंगे'

'हम इस द्वेष से लड़ेंगे'

हम एक पार्टी के रूप में इस राजनीतिक विपत्ति से लड़ेंगे जिसने गोवा को नष्ट कर दिया है। सच्चे गोवा के लोगों से अपील करते हैं कि वे इन देशद्रोहियों को हमारे सभ्य और समझदार समाज से अवमानना ​​​​के साथ अस्वीकार करें। उन्हें लोगों और भगवान के दुश्मन के रूप में ब्रांड करें।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का दावा- अब पंजाब में सरकार गिराने की फिराक में बीजेपी, 10 विधायकों से किया संपर्क

Comments
English summary
8 Congress MLAs join BJP Goa Forward Party hit said enemies of people and God Eight Digambar Kamat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X