क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

27 साल के युवक ने कश्मीर में खड़ा किया युवा मोर्चा, पंचायत और निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के हालात किसी से छुपे नहीं हैं। हाल ही मे राज्य में हुए निकाय चुनाव के कई राजनीतिक दलों ने पूरी तरह बॉयकॉट किया। नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार इस बीच घाटी के एक युवक ने एक नया मोर्चा खड़ा कर डाला। दरअसल कुपवाड़ा के निवासी मीर जुनैद न जनता को एक और विकल्प देने के लिए न सिर्फ ये मोर्चा खड़ा किया बल्कि उनके इस मोर्चे से जुड़े कैंडिडेट्स ने इन चुनावों में कुल 2479 जगह पर जीत भी दर्ज की।

कश्मीर यूनिवर्सिटी में भी छात्रसंघ चुनाव के लिए उठाई थी आवाज

कश्मीर यूनिवर्सिटी में भी छात्रसंघ चुनाव के लिए उठाई थी आवाज

मीर कश्मीर यूनिवर्सिटी में निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष हैं। बता दें कि मीर 27 साल के हैं और साल 2009 में जब उन्होंने विश्वविदयालय में एडमिशन लिया था तब वहां छात्रसंघ चुनाव नहीं हुआ करते थे लेकिन उन्होंने इसके लिए आवाज उठाई और चुनाव करवाए। उन्होंने अपने साथ के और भी युवाओं को राजनीति से जोड़ने का काम शुरु कर दिया। इसके बाद शहरी निकाय चुनाव में मीर ने अपने दल से कुल 235 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जिसमें से 135 को जीत हासिल हुई।

बार-बार मिली जीत से बुलंद हुए हौसले

बार-बार मिली जीत से बुलंद हुए हौसले

इसके अलावा उनके मोर्चे से पंच के लिए खड़े कुल 2013 उम्मीदवारों में से 1817 जबकि सरपंच के लिए खड़े कुल 595 उम्मीदवारों में से 527 ने जीत का परचम लहराया। बता दें कि इसमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है। लोगों के भरोसे और मिल रही जीत को देखते हुए मीर ने जीते हुए उम्मीदवारों के साथ नई पार्टी बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। खबर है कि साल 2019 के अप्रैल और मई तक ये पार्टी लोगों के बीच अपनी पहचान बना लेगी।

देश के साथ ही अच्छे हैं: मीर जुनैद

देश के साथ ही अच्छे हैं: मीर जुनैद

मीर का कहना है कि हमारी इस जीत से ये तो साफ है कि लोग हमारे साथ हैं और लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं. मीर ने कहा कि हम देश के साथ हैं और देश के साथ ही अच्छे हैं. मीर ने बताया कि उन्हें चुनाव के समय खूब धमकियां मिल रही थीं लेकिन वे आगे आए क्योंकि अब लोगों को विकल्प की जरूरत थी.

Comments
English summary
27 year old mir junaid made youth front in kashmir, got big victory in local body and panchayat election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X