क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 दिन में यूपी सरकार के 2 कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना से मौत, आधा दर्जन से अधिक हो चुके हैं संक्रमित

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है। 15 दिनों में यूपी सरकार में दो मंत्रियों का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री कमल रानी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था। उत्तर प्रदेश में अभी तक खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

Recommended Video

Chetan Chauhan के निधन पर Modi-Yogi ने जताया शोक, UP के दो मंत्री Corona के शिकार | वनइंडिया हिंदी
कोरोना से हुआ निधन

कोरोना से हुआ निधन

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चेतन चौहान को किडनी और ब्लड प्रेशर से जुड़ी दिक्कतें शुरू हो गई थीं। उसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। इसी दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने के बाद तीसरी बार पॉजिटिव आई थी। इसी दौरान किडनी में संक्रमण बढ़ गया। उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 73 वर्षीय चेतन चौहान की एक दिन पहले ही तबीयत और बिगड़ गई थी। उनकी किडनी फेल हो गई थी। जिसके कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

यूपी सरकार की पहली मंत्री जिनकी कोरोना से हुई मौत

यूपी सरकार की पहली मंत्री जिनकी कोरोना से हुई मौत

इससे पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। इससे पहले 2 अगस्त को तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में रविवार सुबह मृत्यु हो गई थी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। वह उत्तर प्रदेश की पहली मंत्री थी, जिनकी मृत्यु कोरोनो वायरस संक्रमण से हुई। हाल ही में यूपी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रविवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में वायरस संक्रमण के 4454 नए मामले

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में वायरस संक्रमण के 4454 नए मामले

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में वायरस से संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 56 और लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कारण अब तक यूपी में 2449 लोगों की जान जा चुकी है। इस समय प्रदेश में ऐक्टिव केसों की कुल संख्या 51,537 है। अब तक 100432 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। कुल संक्रमित लोगों की संख्या के सापेक्ष मृत्यु दर घटकर 1.58 प्रतिशत हो गयी है और पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। अब यह 65.03 प्रतिशत हो गया है। शनिवार को प्रदेश में 90,914 सैंपल्स की जांच की गई । अब तक प्रदेश में कुल 37,86,633 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

NCC के विस्तार को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी, शामिल किए जाएंगे 1 लाख नए कैडेट्सNCC के विस्तार को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी, शामिल किए जाएंगे 1 लाख नए कैडेट्स

Comments
English summary
2 ministers of UP government chetan chauhan and kamala rani died in 15 days from Coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X