क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चार मिनट में ही बिक गए ढाई लाख फोन, कौन सा है ये?

श्याओमी ने अपनी इस सेल में अमेजन और अपनी खुद की वेबसाइट के जरिए कुल 2.5 लाख मोबाइल फोन बेचे हैं। इस तरह से देखा जाए तो कंपनी ने हर सेकंड करीब 1040 मोबाइल फोन बेचे हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। श्याओमी ने गुरुवार को रेडमी 4ए फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके लिए अमेजन पर एक फ्लैश सेल रखी थी और साथ ही अपनी वेबसाइट पर भी इससे खरीदने के लिए सेल का लिंक दिया था। गुरुवार दोपहर 12 बजे की सेल में श्याओमी रेडमी 4ए के सारे फोन सिर्फ 4 मिनट में ही बिक गए और फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

हर सेकेंड बिके 1000 मोबाइल

हर सेकेंड बिके 1000 मोबाइल

श्याओमी ने अपनी इस सेल में अमेजन और अपनी खुद की वेबसाइट के जरिए कुल 2.5 लाख मोबाइल फोन बेचे हैं। इस बात का दावा खुद अमेजन इंडिया ने किया है। इस तरह से देखा जाए तो कंपनी ने हर सेकंड करीब 1040 मोबाइल फोन बेचे हैं। कुछ लोगों ने ट्विटर पर यह भी जानकारी दी है कि सेल के दौरान बहुत अधिक ट्रैफिक हो जाने की वजह से अमेजन की वेबसाइट भी क्रैश हो गई थी। ये भी पढ़ें- बैंक का बकाया चुकाने के लिए शख्स ने काटा 5 पैसे का चेक

सिर्फ 5999 रुपए है कीमत

सिर्फ 5999 रुपए है कीमत

कंपनी का दावा है कि यह फोन मेड इन इंडिया है। अन्य स्मार्ट फोन की तरह ही इस फोन को बनाने में भी श्याओमी का फोकस कम कीमत में अधिक फीचर वाला फोन देने का रहा है। इसका सीधा उदाहरण इस फोन की कीमत है। यह फोन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, लेकिन इसकी कीमत सिर्फ 5,999 रुपए रखी गई है, जिसके चलते सिर्फ 2 मिनट में सारे फोन बिक गए। यह फोन रेडमी 3एस का अपग्रेड किया हुआ फोन है।

2जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी

2जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी

इस फोन में 2 जीबी की रैम है और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में 3120 mAh की बैटरी है। रेडमी 4ए में 1.4 गिगाहर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर है। फोन 6.0 एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है और इसकी स्क्रीन एचडी डिस्प्ले वाली 5 इंच की स्क्रीन है। इस फोन में 2 सिम कार्ड डाली जा सकती हैं। ये भी पढ़ें- सैमसंग पे हुआ लॉन्च, जानिए कैसे काम करेगी ये नई सेवा

कैमरा भी है धांसू

कैमरा भी है धांसू

इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह 4जी एलटीई (वीओएलटीई-रेडी) कनेक्टिविटी वाला फोन है। कंपनी ने अपनी सेल के मोबाइल खत्म होने पर 'नोटिफाई मी' नाम का एक विकल्प भी दिया था, जिसके जरिए दोबारा फोन का स्टॉक आने पर आपको सूचित किया जाएगा। इस विकल्प का इस्तेमाल करके करीब 10 लाख लोगों ने खुद को रजिस्टर कराया है।

Comments
English summary
2.5 lakh redmi 4a phone sold in 4 minutes in first sale
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X