क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मराठा आरक्षण आंदोलन: हिंसा में शामिल 15 लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र मराठा आरक्षण मुद्दे पर चाकन में हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने गुरुवार को 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले दिनों हुई हिंसा में पुलिस 18 लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया था। चाकन में 30 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। उन्होंने बताया कि भीड़ ने सरकारी और नगर निकाय द्वारा चलायी जाने वाली बसों और पुलिस जीपों सहित करीब 60 वाहनों को नुकसान पहुंचाया था।

mumbai

चाकन पुलिस थाना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, पुलिस ने आगजनी और सरकारी एवं निजी बसों सहित सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन नाबालिगों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने वीडियो और सीसीटीवी फुजेट के आधार पर लोगों को आरोपी बनाया था। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए आज हमने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसी बीच मराठा आरक्षण विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी। सरकार ने कहा कि, मराठाओं को कानूनी तरीके से आरक्षण देने के लिए एक संयुक्त बयान पर दस्तखत किए गए। राज्य सरकार मराठा आरक्षण के समर्थन में पूरी तरह से खड़ी है। हम इसे जल्द से जल्द करने के लिए जरूरी प्रक्रिया के हिसाब से चल रहे हैं।'

एक वरिष्‍ठ कैबिनेट मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि नवंबर के पहले सप्‍ताह के विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण विधेयक लाया जाएगा। गौरतलब है कि आजाद मैदान मराठा क्रांति मोर्चा ने 25 जुलाई को मुंबई बंद का आह्वान किया था और इसके बाद नवी मुंबई में जमकर हिंसा हुई थी।

बता दें कि 30 जुलाई की हिंसा में करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। घटना के दौरान मामूली रूप से घायल हुए लोगों में पुलिस उपाधीक्षक गणपत मदगुलकर एवं इंस्पेक्टर धन्यकुमार गोडसे शामिल हैं।

Comments
English summary
15 people arrested in connection with violence that broke out in Chakan over Maratha Reservation issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X