क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गांव में टॉयलेट बनवाने के लिए 14 साल की एक्ट्रेस ने दान की अपनी फीस

कर्नाटक में अपने घर में टॉयलेट बनाने की लड़ाई लड़ने वाली 15 साल की लड़की मलम्मा पर फिल्म 'संडास' बनने जा रही है। इस फिल्म में 14 साल की प्रत्यक्षा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। प्रत्यक्षा ने इस फिल्म से मिलने वाली फीस को मलम्मा के गांव में टॉयलेट निर्माण के लिए देने का फैसला लिया है।

Google Oneindia News
Toilet

बेंगलुरू। कर्नाटक में अपने घर में टॉयलेट बनाने की लड़ाई लड़ने वाली 15 साल की लड़की मलम्मा पर फिल्म 'संडास' बनने जा रही है। इस फिल्म में 14 साल की प्रत्यक्षा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। प्रत्यक्षा ने इस फिल्म से मिलने वाली फीस को मलम्मा के गांव में टॉयलेट निर्माण के लिए देने का फैसला लिया है। इस फैसले से उनके पिता भी काफी खुश हैं।

भूख हड़ताल पर चली गई थी मलम्मा

भूख हड़ताल पर चली गई थी मलम्मा

कर्नाटक के कोप्पल की रहने वाली 15 साल की मलम्मा अपने घर में टॉयलेट बनवाने के लिए भूख हड़ताल पर चली गई थी। उसकी बहादुरी और जज्बे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सलाम किया था। उसकी कहानी से प्रेरित होकर अब 'संडास' फिल्म बनने जा रही है जिसमें प्रत्यक्षा मुख्य भूमिका निभा रही है। मलम्मा की ही तरह प्रत्यक्षा का कदम भी सराहनीय है।

खुले में शौच जाने को मजबूर महिलाएं

खुले में शौच जाने को मजबूर महिलाएं

नौवीं कक्षा में पढ़ने वालीं प्रत्यक्षा अपनी फीस को मलम्मा के गांव में टॉयलेट बनवाने के लिए देंगी। प्रत्यक्षा ने कहा, 'मैं सिर्फ मलम्मा से प्रेरित नहीं हूं बल्कि उनके जैसा कुछ करना भी चाहती हूं। मैंने अपनी फीस उनके गांव में टॉयलेट के निर्माण में देने का फैसला लिया है।' प्रत्यक्षा की ये पहली फिल्म है और इसके लिए उन्होंने 40 दिन मलम्मा के गांव दानापुरा में भी बिताए। वहां बिताए समय ने प्रत्यक्षा को गांव की परेशानियों से अवगत कराया। दानापुरा में करीब 80% घरों में टॉयलेट नहीं है। गांव की महिलाएं शाम ढलने पर खुले में शौच के लिए जाती हैं।

प्रत्यक्षा को देख मदद को आगे आया पूरा क्रू

प्रत्यक्षा को देख मदद को आगे आया पूरा क्रू

प्रत्यक्षा के कदम से फिल्म का क्रू भी काफी प्रेरित है। फिल्म के डायरेक्टर अजय कुमार एजे ने कहा है कि वो सभी भी प्रत्यक्षा की मदद करेंगे। फिल्म का पूरा क्रू टॉयलेट के निर्माण में पैसे देकर सहायता करेगा। एक क्रू मेंबर ने कहा कि सरकार ने लोगों को घर में टॉयलेट बनवाने के लिए 10,000 रुपये देने की बात कही है लेकिन उससे पहले उन्हें टॉयलेट के निर्माण के लिए पैसों की जरुरत है। फिल्म क्रू गांव में तकरीबन 100 टॉयलेट बनवाने का प्लान कर रही है।

2 घंटे में तैयार हो जाता है थर्मोकॉल का यह टॉयलेट, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग2 घंटे में तैयार हो जाता है थर्मोकॉल का यह टॉयलेट, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Comments
English summary
14 Year Old Girl Prathyaksha Offers Movie Fees To Build Toilet In Karnataka's Village.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X