हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

27 साल की बलजीत ने 8 हजार मीटर ऊंची 2 चोटियां 2 हफ्ते में फतह कीं, ऐसा है हौसला

Google Oneindia News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन की रहने वाली 27 वर्षीय बलजीत कौर पहाड़ों की चोटियों पर राष्ट्रध्वज फहरा रही हैं। अब तक वह हिमालय की कई चोटियां फतह कर चुकी हैं। उन्होंने नेपाल में दो सप्ताह के भीतर 8,000 मीटर से ऊपर की दो पर्वत चोटियों को फतह करने का रिकॉर्ड बनाया।

बलजीत के हौंसले तले हिमालय

बलजीत के हौंसले तले हिमालय

पर्वतारोही होने के साथ-साथ बलजीत कौर दौड़-भाग भी खूब करती हैं। वह योगा टीचर भी हैं। उन्हें ट्रेकिंग व पहाड़ों की चढ़ाई करना पसंद है। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रही हैं। वह वर्ष 2016 से दुनिया की सबसे उूंची चोटी माउंट एवरेस्ट के लिए ट्रेनिंग ले रही थीं। धीरे-धीरे उन्होंने 5 से 7 हजार मीटर उूंची बहुत सी चोटियां फतह कर लीं।

8 हजार मीटर से ऊंची 2 चोटियां चढ़ीं

8 हजार मीटर से ऊंची 2 चोटियां चढ़ीं

बलजीत कौर अब दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने की तैयारी में है। पीक प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पासंग शेरपा ने उनके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बलजीत कौर ने गुरुवार सुबह 4:20 (स्थानीय समयानुसार) माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) पर चढ़ाई की। इससे पहले उन्होंने 28 अप्रैल को अन्नपूर्णा-I (8,091 मीटर) पर चढ़ाई की थी। शेरपा के अनुसार, यह इस सीजन में उसकी चढ़ाई वाला 8,000 मीटर से अधिक उूंचा दूसरा पहाड़ है।

हिमाचल के सोलन की रहने वाली हैं कौर

हिमाचल के सोलन की रहने वाली हैं कौर

शेरपा ने कहा, "पहाड़ की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद वह कैंप III में पहुंची और अब बेस कैंप की ओर उतर रही है।" शेरपा बोले, "अब वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट और ल्होत्से (8,516 मीटर) पर जल्द ही चढ़ाई करने की तैयारी कर रही हैं।"

अब सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करेंगी

अब सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करेंगी

पासंग ने कहा कि बलजीत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। वह ऐसी भारतीय महिला पर्वतारोही हैं जिन्होंने दो सप्ताह के भीतर नेपाल में 8,000 मीटर की दो चोटियों पर चढ़ाई की है।

13 साल की लड़की ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पहाड़ किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा13 साल की लड़की ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पहाड़ किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा

5 चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय

5 चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय

पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र की प्रियंका मोहिते 8,000 मीटर से ऊपर की 5 चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

Comments
English summary
Indian Climber 27-year-old Girl Baljeet Kaur Scales Two 8,000m Peaks In himalaya Within Two Weeks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X