बारिश से तर हुआ हरियाणा: गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव, नेशनल हाईवे-48 डूबा VIDEO
गुरुग्राम। हरियाणा में जमकर बादल बरसे। इससे कई जिले तर हो गए। सर्वाधिक वर्षा दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुई, जहां की कालोनियों में कई-कई फीट तक पानी भर गया। शहर के कई हिस्सों में आज सुबह हुई बारिश के बाद जल-जमाव का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, निचले इलाकों के रास्ते पानी में डूबे हुए हैं। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने चेतावनी जारी की है।

बता दें कि, जोरदार बारिश के कारण नेशनल हाईवे-48 पर भी अब कई स्थानों पर पानी भरा पड़ा है। गुरुग्राम यातायात पुलिस की ओर से कहा गया कि, हमारे यातायात अधिकारी यातायात प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

आज इन राज्यों में बरस रहे हैं मेघ, गर्मी से जूझते लोगों को राहत मिली, तापमान 40 से नीचे गिरा
हरियाणा में हुई बारिश की तस्वीरें सामने आई हैं। न्यूज एजेंसी ने NH-48 की तस्वीर तस्वीर जारी करते हुए नरसिंगपुर के हालत बयां की। उसी तरह सिग्नेचर टॉवर के पास (तस्वीर 2) और डीएलएफ चरण-1 मेट्रो स्टेशन के पास (तस्वीर 3) पर जलभराव की सूचना दी।

4-5 दिन नहीं चढ़ेगा पारा
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि, इस बारिश के कारण अब 5 दिन पारा नहीं चढ़ेगा। हालांकि, 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। कहा जाता है कि इन दिनों भीषण गर्मी देखने को मिलती है, लेकिन अब 2 दिन की बारिश से हवा में नमी बढ़ जाएगी और 25 से 31 मई तक नौतपा के दौरान भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। अरब सागर की ओर से नमी वाली हवाएं चलेंगी, इससे उमस जरूर बढ़ सकती है।
इस वीडियो के जरिए आप बारिश का अंदाजा लगा सकते हैं। राज्य के कई हिस्सों में अभी तक बारिश हो रही है।
#WATCH | Haryana: Several parts of Gurugram face waterlogging following the rainfall this morning. pic.twitter.com/4TloM8TIrF
— ANI (@ANI) May 23, 2022