हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'जब गोवा में शूटिंग 24 को थी, तो 21 अगस्त को क्यों बुक हुआ कमरा', सोनाली फोगाट केस में नया मोड़

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 अगस्त। सोशल मीडिया स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की जिस तरह से मौत हुई उसके बाद उनके परिवार वाले उनकी मौत को लेकर संदेह जता रहे हैं। सोनाली फोगाट की अटॉप्सी रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि उनके शरीर पर चोट के निशान हैं। सोनाली के परिवार ने गुरुवार को उनकी मौत को लेकर संदेह जाहिर किया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या से पहले बलात्कार किया गया। उन्हें गोवा ले जाना इसी षड़यंत्र का हिस्सा था।

इसे भी पढ़ें- रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में हुई इतनी बड़ी गलती, वायरल क्लिप को देख लोगों ने उड़ाया मजाकइसे भी पढ़ें- रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में हुई इतनी बड़ी गलती, वायरल क्लिप को देख लोगों ने उड़ाया मजाक

Recommended Video

Sonali Phogat की मौत पर अब Goa Police ने किया सबसे बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी *News
आखिर क्यों 21-22 को गोवा में बुक हुआ कमरा

आखिर क्यों 21-22 को गोवा में बुक हुआ कमरा

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने कहा कि 24 अगस्त को सोनाली की गोवा में शूटिंग होनी थी, लेकिन होटल का कमरा 21 से 22 अगस्त के लिए बुक किया गया था। 22 अगस्त को सोनाली को मृत घोषित कर दिया। सोनाली खाना खाने के बाद ठीक महसूस नहीं कर रही थीं, जिसके बाद उन्हें नॉर्थ गोवा के अंजुना स्थित सेंट एंटनी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सोनाली की यहां आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। सोनाली फोगाट का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, इसके बाद इसे हरियाणा ले जाया गया।

 भाई ने लगाए गंभीर आरोप

भाई ने लगाए गंभीर आरोप

रिंकू ने कहा कि हमे हमेशा यह लगता था कि सोनाली की मौत के पीछे कुछ गड़बड़ है और यही बात सामने आई। अभी तक हम जांच से संतुष्ट हैं, हम न्याय की मांग करते हैं। सोनाली के परिवार के अनुसार सोनाली को गोवा के कर्लीज में अपने दो दोस्तों के साथ रात का खाना खाने के लिए गई थीं। यहां पर उन्हें बताया गया कि हरियाणा से एक व्यक्ति यहां पर काम करता है, वो उनसे मिलना चाहता है। रेस्टोरेंट के मालिक एडविन न्यून्स ने इस बात की पुष्टि की है कि सोनाली फोगाट उनके रेस्टोरेंट में आई थीं, लेकिन हमारा स्टाफ यह नहीं जानता था कि वह सोनाली फोगाट हैं, वह सामान्य ग्राहक ही तरह वहां पर थीं। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सोनाली के दो असिस्टेंट ने उनकी हत्या की है।

मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं

मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं

सोनाली की अटॉप्सी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि सोनाली के शरीर पर चोट के निशान थे, हालांकि उनकी मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। अभी भी केमिकल अनालिस्ट की रिपोर्ट आनी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टीश्यू के हिस्टोपैथॉलोजी और सीरोलॉजिकल रिपोर्ट को सुरक्षित रख लिया गया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है। सोनाली पूरी तरह से स्वस्थ्य थीं और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। उनके परिवार का दावा है कि सोनाली की मौत के बाद उनके हरियाणा स्थित फॉर्महाउस से उनकी कुछ चीजें चोरी हुई हैं।

विपक्ष ने साधा निशाना

विपक्ष ने साधा निशाना

वहीं गोवा फॉर्वर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि गोवा राज्य के क्या हालात हैं, पहले कहा या कि सोनाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। आम आदमी पार्टी के गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि पुलिस ने जानबूछकर बहुत जल्दबाजी की, मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह की आपराधिक एंगल से ही इनकार कर दिया था। बता दें कि फिलहाल सोनाली की मौत की पुलिस जांच कर रही है।

Comments
English summary
New twist in Sonali Phogat case why was hotel booked for different date.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X