हरियाणा में कोरोना के 895 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 2.81 लाख के पार
चंडीगढ़। कोविड वैक्सीनेशन के बीच हरियाणा में कोरोना के नए मरीज तेजी से मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 895 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, 441 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं, 3 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो ये 2,81,588 हो गए हैं। वहीं, इकुल डिस्चार्ज 2,72,335 हो चुके हैं। इसके अलावा हरियाणा में 3,104 लोग अब तक कोरोना के कारण मरे हैं।

हरियाणा में 6,149 सक्रिय कोरोना मरीज
राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की तादाद 6,149 है। हरियाणा में अब तक सबसे ज्यादा 61,030 मामले गुड़गांव में दर्ज हुए हैं। सूबे का रिकवरी रेट 96.7% हो चुका है। खास बात यह भी सामने आई है कि, हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने 'मेगा टीकाकरण दिवस' के दूसरे दिन राज्यभर में लाभानुभोगियों को कोरेाना वैक्सीन के 43126 टीके लगाए। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने यह जानकारी दी। अरोड़ा ने कहा कि, 'मेगा टीकाकरण दिवस' के मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 43126 लाभानुभोगियों को वैक्सीन लगाए जाने के बाद यह आंकड़ा 12,00,479 पहुंच गया है।
राज्य भर में 604 टीकाकरण केंद्र
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने टीकाकरण केंद्रों को लेकर कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए राज्य भर में 604 टीकाकरण केंद्र चल रहे हैं, जिनमें से 440 सरकार द्वारा संचालित और 164 निजी केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि, कोरोना वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों को अत्यधिक आबादी वाले और यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित किया गया है, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

संजय दत्त ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, डॉक्टर्स के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
180105 हेल्थ केयर वर्कर्स को लगी वैक्सीन
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने यह भी कहा कि, वैक्सीन लेने वालों में अधिकांश लाभार्थियों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी। या 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के ऐसे लोग शामिल थे, जिन्हें कोई अन्य बीमारी थी। हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के संबंध में अरोड़ा बोले कि, 180105 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, जो कि हेल्थकेयर वर्कर्स का 82% है। कुल 10,8573 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जोकि, ऐसे वर्कर्स का लगभग 60% है।