हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

87 की उम्र में पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला ने जेल से पास किया 12वीं, जानें कितने नंबर आए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 मई: पढ़ने-लिखने की कोई उम्र सीमा नही होती है। कुछ कर गुजरने की इच्छा और साहस के दम पर इंसान किसी भी उम्र में अपने कदम पढ़ाई के लिए बढ़ा सकता है। इस बात को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने चरितार्थ किया है। ओम प्रकाश चौटाला ने मंगलवार को 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं क्लास पास की। भिवानी पहुंचने पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बड़े सम्मान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री को दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट सौंपी।

2019 में2019 में दी थी 10वीं की परीक्षा

2019 में2019 में दी थी 10वीं की परीक्षा

चौटाला ने 2013 से 2 जुलाई 2021 तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काटी। शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोप सिद्ध होने पर उन्हें यह सजा मिली थी। इसी दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की थी। चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2019 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40% अंक हासिल कर 10वीं पास की थी।

रोक दिया गया था 12वीं का परिणाम

रोक दिया गया था 12वीं का परिणाम

2021 में ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा ओपन बोर्ड के तहत कक्षा 12 की परीक्षा दी थी। हालाँकि, उसका परिणाम 5 अगस्त को रोक दिया गया था क्योंकि उसने अभी तक कक्षा 10 की अंग्रेजी की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी। इनेलो सुप्रीमो ने 2019 में 10वीं की परीक्षा दी थी लेकिन किन्हीं कारणों से अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे। अंग्रेजी विषय का परिणाम न आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक लिया था।

अब 10वीं में प्रथम श्रेणी हुए पास

अब 10वीं में प्रथम श्रेणी हुए पास

अगस्त 2021 में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया था जिसमें उन्होंने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। अब उनका अंग्रेजी के पेपर का परिणाम आने के बाद उन्हें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट सौंप दी गई है। गौरतलब है कि 10वीं ओपन की अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूर्व मुख्यमंत्री ने सिरसा स्थित आईएस सीनियर सेकंडरी स्कूल में राइटर के माध्यम से दी थी। अंग्रेजी विषय के अंकों को जोडऩे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अब प्रथम श्रेणी में 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं। इससे पूर्व, अंग्रेजी विषय के अंकों को जोड़े बगैर अन्य विषयों में उनके लगभग 54 प्रतिशत अंक थे।

राहुल का पीएम पर हमला, कहा- मोदी ने देश को अमीरों का भारत...गरीबों का भारत में बांट दियाराहुल का पीएम पर हमला, कहा- मोदी ने देश को अमीरों का भारत...गरीबों का भारत में बांट दिया

उमर अब्दुल्ला ने चौटाला को दी बधाई

उमर अब्दुल्ला ने चौटाला को दी बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। उम्र के इस पड़ाव में स्मरण-शक्ति अभी भी मजबूत है और हौंसले पूरी तरह से बुलंद हैं। आज भी इनेलो सुप्रीमो राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं। ओम प्रकाश चौटाला के 12 वीं पास करने पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। अब्दुल्ला ने लिखा कि, एक व्यक्ति सीखने के लिए कभी बूढ़ा नहीं होता। बधाई चौटाला साहब।

अभिषेक बच्चन ने ओम प्रकाश चौटाला को दी बधाई

अभिषेक बच्चन ने ओम प्रकाश चौटाला को दी बधाई

हाल ही में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर स्टारर फिल्म दसवीं रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ओम प्रकाश चौटाला के जीवन से इंस्पायर बताया जा रहा है। अब जब ओम प्रकाश चौटाला ने दसवीं पास कर लिया है तो अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है।

Comments
English summary
Former Haryana Chief Minister Om Prakash Chautala, 87, passes his Class 10th and 12th exams
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X