हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाक से हरियाणा आए Ex MP ने आपबीती सुनाते हुए कहा- बेटी का अपहरण हुआ था, वहां जज ने इस्लाम कुबूलने की नसीहत दी

Google Oneindia News

नई दिल्ली. भारत सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizen Amendment Bill-2019) के संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद से शरणार्थियों में खुशी की लहर है। यहां पाक-बांग्लादेश से जान बचाकर आए हिंदू अब राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वे अधिकारिक तौर पर भारतीय नागरिक बनने वाले हैं। ऐसे ही लोगों में पाकिस्तान के पूर्व सांसद डिवाया राम भी हैं। डिवाया राम इन दिनों हरियाणा के फतेहाबाद में रह रहे हैं। डिवाया ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अब मेरे परिवार का भी राशन कार्ड बनेगा और सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे।'

पाकिस्तान में हिंदुओं पर होते रहे हैं बेजां जुल्म

पाकिस्तान में हिंदुओं पर होते रहे हैं बेजां जुल्म

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए डिवाया ने बताया कि ''पाकिस्तान में हमारे साथ बहुत बुरे सुलूक किए गए थे। वहां हिंदुओं को अक्सर प्रताड़ित किया जाता है। लड़कियां अपहृत कर ली जाती हैं और उनका मुस्लिम लड़कों से जबरन निकाह करा दिया जाता है। मैं बेनजीर भुट्टो के शासनकाल में पाकिस्तान का सांसद रहा था।''

वहां बेनजीर भुट्टो ने मुझे सांसद बनवाया था

वहां बेनजीर भुट्टो ने मुझे सांसद बनवाया था

''बेनजीर भुट्टो अपने पिता की मौत के बाद जब राजनीति में आईं, तो मैंने अपने क्षेत्र में उनके स्वागत में भाषण दिया था। बाकी पाकिस्तानी राजनेताओं के मुकाबले भुट्टो का स्वभाव अच्छा था। उन्होंने खुश होकर मुझे रिजर्व सीट से सांसद बनवा दिया था। सांसद बनने के बाद से मेरे परिवार की मुसीबतें बढ़ गईं। मुस्लिम संगठन हमें परेशान करने लगे।''

15 दिन बाद ही हमारी लड़की अपहृत कर ली गई

15 दिन बाद ही हमारी लड़की अपहृत कर ली गई

''मेरे सांसद बनने के 15 दिन बाद ही वहां मुस्लिमों ने परिवार की बेटी का अपहरण कर लिया। मुझे पद छोड़ने के लिए धमकियां दी जाने लगीं। मैंने सिक्योरटी मांगी। बाद में मामला पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। हमें न्याय दिलाने की बजाए, वहां कोर्ट के जज ने हम पर समझौता करने का दवाब बनाया। मुझे मजहब चेंज कर इस्लाम कुबूलने की नसीहत दी गई।''

सुप्रीम कोर्ट के जज ने नसीहत दी- मुसलमान बन जाओ

सुप्रीम कोर्ट के जज ने नसीहत दी- मुसलमान बन जाओ

''पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट हमारी आखिरी उम्मीद थी, वहां से धक्का लगने पर मैंने सांसद पद छोड़ा और भारत आ गया। हमने निर्णय लिया कि भारत में ही शरण लेंगे। फिर, हम पाकिस्तान नहीं लौटे। मैं हरियाणा में फतेहाबाद के गांव रतनगढ़ में रहने लगा। यहां सर्दियों में मूंगफली तो गर्मियों में कुल्फी बेचकर अपनी गुजर-बसर की है।''

अब भारत में हम जैसे सभी लोग नागरिक बन सकेंगे

अब भारत में हम जैसे सभी लोग नागरिक बन सकेंगे

''यह जो बिल पास हुआ है, इससे पाकिस्तानी मुस्लिमों के अत्याचार से तंग आकर भारत में बसे लोग वाकई खुश होंगे। हमारी तरह ही बहुत से ऐसे परिवार भारत में हैं, जो जान बचाकर पड़ोसी मुल्क से आए होंगे।''

जल्द नागरिकता मिलने की उम्मीद

जल्द नागरिकता मिलने की उम्मीद

नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है। अब जल्द नागरिकता मिलने की उम्मीद है।

पढ़ें: फरियादी ने कहा- राहुल गांधी बिना बताए विदेश जा सकते हैं, तो कोर्ट में हाजिर क्यों नहीं होते?पढ़ें: फरियादी ने कहा- राहुल गांधी बिना बताए विदेश जा सकते हैं, तो कोर्ट में हाजिर क्यों नहीं होते?

Comments
English summary
Ex MP of Pakistan Divaya ram reaction on Citizen Amendment Bill- 2019 | Story of a refugee, who lives at Fatehabad haryana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X