हरिद्वार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAS दीपक रावत के बाथरूम में छुपा था 4 फीट लंबा अजगर, 15 मिनट की मशक्कत के बाद पकड़ा

Google Oneindia News

हरिद्वार। कुंभ मेलाधिकारी आईएएस दीपक रावत के आवास पर अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, चार फील लंबा अजगर मेला अधिकारी के बाथरूम में घुस गया। जैसे ही लोगों ने बाथरूम में अजगर को सुस्ताते देखा, उनकी चीख निकल पड़ी। मेलाधिकारी ने इसकी सूचना तुरंत हरिद्वार वन प्रभाग को दी। वनकर्मियों ने अजगर को पकड़ कर श्यामपुर के जंगल में छोड़ा, तब कहीं जाकर सभी ने राहत की सांस ली।

बाथरूम में निकला अजगर

बाथरूम में निकला अजगर

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत मायापुर स्थित आवास में रहते हैं। उनका घर गंगनहर से लगा हुआ है। रविवार को एक चार फीट का अजगर मेला अधिकारी के बाथरूम में घुस गया। जैसे ही लोगों ने बाथरूम में अजगर को सुस्ताते देखा, उनकी चीख निकल पड़ी। मेलाधिकारी ने इसकी सूचना तुरंत हरिद्वार वन प्रभाग को दी। सूचना मिलते ही रेंजर दिनेश नौडियाल ने वनकर्मी संतन सिंह नेगी और उनकी टीम को मौके पर भेजा। टीम ने आते ही अजगर को पकड़ने की कोशिशें शुरू कर दीं। लेकिन अजगर आसानी से हाथ नहीं आया।

15 मिनट की मशक्कत के बाद पकड़ा गया

15 मिनट की मशक्कत के बाद पकड़ा गया

वनकर्मी पूरे 15 मिनट तक अजगर से जूझते रहे, तब कहीं जाकर अजगर को पकड़ा जा सका। वन प्रभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। पकड़े गए अजगर की लंबाई करीब 4 फीट थी। मेलाधिकारी दीपक रावत ने अजगर की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। आपको बता दें कि बीते 28 अप्रैल को ऐसी ही तस्वीरें राजधानी देहरादून से भी आई थीं। जहां मोथरोवाला में विशाल अजगर सड़क पर रेंग रहा था। जिसके चलते वहां काफी देर तक जाम भी लगा रहा।

सांपों के मिलने की शिकायतें उत्तराखंड में बढ़ी

सांपों के मिलने की शिकायतें उत्तराखंड में बढ़ी

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं, तो वहीं इस दौरान वनों में रहने वाले जीव-जंतुओं को इंसानों की दखलंदाजी से राहत मिली है। यही वजह है कि उत्तराखंड में इन दिनों सांपों के मिलने की शिकायतें बढ़ गई हैं। बीते शनिवार को देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 10 सांप रेस्क्यू किए गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इन सांपों को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। विभाग ने बताया कि ये सभी सांप रैट स्नेक हैं।

सांपों को मारें नहीं, बल्कि यहां करें संपर्क

सांपों को मारें नहीं, बल्कि यहां करें संपर्क

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की सिटी रेस्क्यू टीम के इंचार्ज रवि जोशी कहते हैं कि गर्मी बढ़ने के साथ ही अब सबसे ज्यादा फोन उनके पास सांपों को लेकर आ रहे हैं। लोग कहते हैं कि पहले इस तरह घरों से सांप कभी भी नहीं निकला करते थे। रवि जोशी ने इसे लेकर बताया कि ये सांपों का मेटिंग पीरियड है। इसी कारण बड़ी संख्या में सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। वे लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि सांपों को मारे नहीं, बल्कि यदि सांप घर में घुसता है तो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को फोन करें या फिर 108 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड पुलिस की कांस्टेबल ने ड्यूटी निभाने के साथ उठाया ये बीड़ाये भी पढ़ें:- उत्तराखंड पुलिस की कांस्टेबल ने ड्यूटी निभाने के साथ उठाया ये बीड़ा

Comments
English summary
4 feet tall dragon was hiding in IAS Deepak Rawat bathroom
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X