ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस में चोरी, रोशनदान के रास्ते 'खजाना' वाले कमरे में घुसा चोर
ग्वालियर। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस में चोरी हो गई। यहां के रानीमहल में छत के रास्ते से चोर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से वापस चले गए। महल से क्या क्या चोरी हुआ है। इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

रानीमहल में चोरी हो गई
ग्वालियर नगर पुलिस अधीक्षक रत्नेश तोमर के अनुसार बुधवार सुबह खबर मिली कि रानीमहल में चोरी हो गई। फॉरेंसिक दल ने मौके से साक्ष्य उठाए हैं। डॉग स्क्वायड ने भी मौका मुआयना किया है। आशंका है कि चोरी की घटना सोमवार या मंगलवार रात को हुई है।

इस कमरे कभी बैंक हुआ करता था
वारदात को अंजाम देने वाला रानीमहल के रोशनदास के रास्ते उस कमरे में घुसा, जिसमें कभी बैंक हुआ करता था। पुलिस जय विलास परिसर में तैनात कर्मचारियों से भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है। साथ ही चोरी हुए सामान का भी पता लगाया जा रहा है।

जयजीराव सिंधिया ने 19वीं सदी में करवाया निर्माण
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जय विलास महल राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास है। जयजीराव सिंधिया ने 19वीं सदी में जय विलास महल का निर्माण करवाया था। जयजीराव 1874 में ग्वालियर के तत्कालीन महाराज हुआ करते थे।
शख्स पत्नी से मांग रहा था KBC में जीते 50 लाख रुपए, नहीं दिए तो उठा लिया ये बड़ा कदम