ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तीन शातिर युवकों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके बजाज फाइनेंस कंपनी से कराईं 50 से अधिक मोटरसाइकिल फाइनेंस

फर्जी दस्तावेज लगाकर मोटरसाइकल फाइनेंस कराने वाले गिरोह को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकड़े गए गिरोह से 17 मोटरसाइकल हुई बरामद।

Google Oneindia News

ग्वालियर, 13 मई। ग्वालियर में तीन शातिर युवकों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर बजाज फाइनेंस कंपनी से 50 से अधिक मोटरसाइकिल फाइनेंस कराने का मामला सामने आया है। इन मोटरसाइकिलों को शातिर युवकों ने ग्रामीण अंचल में सस्ती कीमतों में बेच दिया था। जब फाइनेंस की गई मोटरसाइकलों की किस्तें जमा नहीं हुई तो इसकी शिकायत बजाज फाइनेंस के असिस्टेंट मैनेजर ने पुलिस में की, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो गया और पुलिस ने तीनों शातिर युवकों को पकड़ कर उनके कब्जे से 17 मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया।

motorcycle

दरअसल पिछले दिनों बजाज फाइनेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर अनिरुद्ध पांडेय ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी से कई मोटरसाइकिलों को फाइनेंस करवाया गया है लेकिन इन मोटरसाइकिलों की किस्त जमा नहीं हो रही हैं। फाइनेंस करवाते वक्त जमा कराए गए दस्तावेजों पर लिखे पते पर नोटिस भेजने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है ऐसा लगता है कि फर्जी दस्तावेज तैयार करके मोटरसाइकिलों को फाइनेंस करवाया गया है। इस बात की जानकारी मिलने पर ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने मामले की जांच शुरू करवा दी।

ग्वालियर और भिंड से हुई तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से जानकारी मिली की मोटरसाइकिल फाइनेंस कराने वाले व्यक्तियों के एक साथी को आदित्यपुरम में देखा गया है। इसी सूचना पर से ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आदित्यपुरम में दबिश दी। पुलिस को देख कर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भिंड जिले की अटेर रोड से गिरफ्तार किया। इसी तरह तीसरे आरोपी को भी भिंड के शिवाजी नगर से गिरफ्तार किया गया।

ऑनलाइन दुकान का संचालक है पकड़ा गया एक आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों में से एक आरोपी ऑनलाइन दुकान का संचालन भी करता है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि भिंड में नगर पालिका के पास उसकी ऑनलाइन की दुकान है और इसी ऑनलाइन की दुकान पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं। पुलिस ने ऑनलाइन दुकान पर पहुंचकर दुकान से लैपटॉप, एक प्रिंटर और एक फिंगरप्रिंट मशीन को जब्त किया है।

17 मोटरसाइकिल हुईं आरोपियों से बरामद
पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों से फाइनेंस कराई गई कुल 17 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इन मोटरसाइकिलों में 7 मोटरसाइकिल बजाज कंपनी की जबकि 5 मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की और तीन मोटरसाइकिल टीवीएस कंपनी की भी शामिल है।

ग्रामीण अंचल में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे मोटरसाइकिल
ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया की मोटरसाइकिलों को फर्जी दस्तावेज लगाकर फाइनेंस करवाने के बाद शातिर युवक इन्हें ग्रामीण अंचल में भोले भाले लोगों को बेच दिया करते थे। कम कीमत में मिल रही मोटरसाइकिल को देख कर लोग बिना ज्यादा पूछताछ किए मोटरसाइकिल खरीद लिया करते थे।

50 से ज्यादा मोटरसाइकिलों को फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया फाइनेंस
पुलिस ने बताया है कि यह युवक इतने शातिर थे कि इन्होंने अब तक 50 से ज्यादा मोटरसाइकिलों को फर्जी दस्तावेज लगाकर फाइनेंस करा चुके हैं। पुलिस लगातार पकड़े गए युवकों से पूछताछ करके सभी फाइनेंस कराई गईं मोटरसाइकिलों को बरामद करने का प्रयास कर रही है। अभी तक जो मोटरसाइकिल बरामद की गईं हैं उनकी कुल कीमत ₹1400000 बताई गई है।

Comments
English summary
police caught the gang who financed the motorcycle by applying forged documents
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X