Gwalior news: बदमाशों ने दीवार तोड़कर डेयरी से बाहर निकालीं 3 भैंस तभी जाग गया डेयरी मालिक

Gwalior में पिछले दिनों एक के बाद एक तीन लूट के मामले सामने आए थे जहां बदमाशों ने लाखों रुपए की लूट की थी लेकिन इस बार ग्वालियर में भैंसों की लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने भैंस की लूट करने के साथ ही गोलियों की दहशत भी फैलाई। बदमाश लाखों रुपए की 3 भैंस लूट ले गए।

नारायण विहार से हांक लिए गए 3 भैंस
नारायण विहार में रहने वाले रमेश माझी की दूध डेयरी है। रमेश माझी रोज की तरह अपने घर में सो रहे थे तभी आधा दर्जन अज्ञात बदमाश उनकी भैंसों के बाड़े में प्रवेश कर गए। यहां बदमाशों ने बाड़े की दीवार की ईटें हटाकर तीन भैंसों को बाड़े से बाहर निकाल लिया।
Recommended Video
बदमाशों को रोकने पर बदमाशों ने चला दी गोलियां
आहट पाकर रमेश माझी की नींद खुल गई। रमेश माझी ने उठकर देखा तो उनकी नजर बदमाशों पर पड़ गई। बदमाश उनकी तीन भैंसों को लेकर जा रहे थे। रमेश माझी ने दौड़कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो पहले तो बदमाशों ने रमेश माझी की पिटाई लगाई और इसके बाद दहशत फैलाने के लिए गोलियां चला दीं।
पास ही के घर से दो भैंसों को भी ले गए बदमाश
बदमाशों द्वारा गोलियां चलाए जाने से रमेश माझी घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए छुप गए। बदमाश रमेश माझी की एक भैंस को हांक ले गए। रमेश माझी के घर से थोड़ी दूर स्थित दूसरे घर से बदमाशों ने दो और भैंस खोल लीं और तीनों भैंसों को बदमाश मौके से लेकर निकल गए।
सीसीटीवी में कैद हो गए बदमाश
वारदात के बाद रमेश माझी ने अपने पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिनमें बदमाश दिखाई दे गए। बदमाश हथियार भी लिए हुए थे। रमेश माझी ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।