ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ग्वालियर नगर निगम की महापौर सीट पर काबिज होने के लिए कांग्रेस के बढ़ रहे कदम

ग्वालियर नगर निगम की महापौर सीट के लिए कांग्रेस ने बीजेपी से बनाई बढ़त

Google Oneindia News

ग्वालियर, 17 जुलाई। ग्वालियर नगर निगम की महापौर सीट बीजेपी के हाथ से फिसलती जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी लगातार बीजेपी प्रत्याशी से बढ़त बनाए हुए है। पहले राउंड से ही कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा से आगे चल रही है। इस खबर ने बीजेपी खेमे में हलचल तेज कर दी है।

conting

साईंस कॉलेज में हो रही है मतगणना
निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना साईंस कॉलेज में हो रही है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम तरह के इंतजाम किए गए है। खुद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह समेत जिले के आला अधिकारी मतगणना स्थल पर मौजूद है। पल पल की जानकारी देने के लिए माईक लगाकर घोषणा भी की जा रही है।

डाक मतपत्र में बीजेपी थी आगे
मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों के साथ हुई। डाक मतपत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा आगे चल रही थी। इसके बाद ईव्हीएम से गिनती होना शुरु हो गई। पहले राउंड की मतगणना के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार ने बढ़त ले ली। हर राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा को पीछे छोडती जा रही है। आठवे राउंड की मतगणना तक कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार नें बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा को तकरीबन 11000 वोट से पीछे छोड़ दिया है।

कांग्रेस मे खुशी की लहर और बीजेपी में छाई मायूसी
जैसे जैसे कांग्रेस और बीजेपी के बीच वोट का अंतर बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर और बीजेपी के खेमे में मायूसी छा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार के पति सतीश सिकरवार कांग्रेस पार्टी से ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा से विधायक हैं ऐसे में विधायक समर्थकों में भी खुशी की लहर है। मतगणना परिसर से सुबर सवेरे ही मतगणना शुरु होते ही बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखिजानी को बाहर कर दिया गया था।

जय जय कमल नाथ के लगने लगे नारे
कांग्रेस लगातार जीत की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में कांग्रेसी खुशी मना रहे हैं और जय जय कमल नाथ के नारे लगा रहे है। अभी मतगणना जारी है और अभी कई राउंड होना बांकी है लेकिन कांग्रेस की बढ़त को देखकर . ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ग्वालियर नगर निगम की महापौर सीट पर कांग्रेस काबिज होने वाली है।

Comments
English summary
congress lead in mayor seat of gwalior municipal corporation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X