ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

‘संडे को चोरी हुए 4 हजार अंडे..’सेना को होना था सप्लाई, अब डंडे लेकर चोर को तलाश रही ग्वालियर पुलिस

एमपी के ग्वालियर में चोरी का अलग ही तरह का मामला सामने आया है। सेना के लिए सप्लाई होने जा रहे 4 हजार अंडे चोरी हो गए। अब अंडा चोर का पता लगाने डंडे लेकर पुलिस घूम रही हैं और अभी तक आरोपी का पता नहीं चल सका।

Google Oneindia News
gwalior

अच्छे खासे इंसान की कब, कहां और किस चीज पर नीयत डोल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। रूपया-पैसा या गोल्ड ज्वेलरी पर कईयों का इमान बिकते और गिरते देखा है, लेकिन आपने अंडो की वजह से ऐसा होना शायद ही सुना हो। एमपी के ग्वालियर में ऐसा ही मामला सामने आया हैं। जहां एक चालबाज सेना की केन्टीन को सप्लाई होने वाले अंडे ही ले उड़ा। 10-20 अंडे होते तो सप्लायर नुकसान सहन कर लेता। लेकिन मामला करीब 4 हजार अंडो का हैं। अब डंडो को थामकर पुलिस अंडा चोर की तलाश कर रही है। जगह-जगह के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे है। क्या है मामला, पढ़िए इस पूरी खबर को।

ग्वालियर में एयरफोर्स को सप्लाई होना थे अंडे

ग्वालियर में एयरफोर्स को सप्लाई होना थे अंडे

ग्वालियर के रहने वाले 50 वर्षीय नियाजुद्दीन अंडों के बड़े कारोबारी है। सालों से वह यह व्यापार कर रहे है। न सिर्फ शहर में बल्कि आसपास से जो ऑर्डर मिलते है, वहां भी उनकी सप्लाई है। इसी तरह उन्हें एयरफोर्स केन्टोमेंट की मेस के लिए 4000 अंडो की सप्लाई का ऑर्डर मिला था। वो बड़े खुश थे कि उनके कारोबार की पहुंच अब सेना तक हो गई है।

मुरार केन्टोमेंट से लोड कराया अंडो का रेक

मुरार केन्टोमेंट से लोड कराया अंडो का रेक

मुरार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नियाजुद्दीन को वायुसेना के महाराजपुरा स्टेशन में अंडो की खेप सप्लाई करना था। हर रोज जिन किराए के लोडिंग ऑटो का वह इस्तेमाल करता था, उस वक्त वह ऑटो दूसरी जगह व्यस्त थे। इस कारण मौके पर जो लोडिंग ऑटो मुहैया हुआ, उससे अंडे पहुंचाने का सौदा तय कर लिया। नियाजुद्दीन और उसके कर्मचारियों ने अंडो के रैक ऑटो में लोड किए फिर वह ऑटो के साथ बाइक पर चल रहा था।

ट्रैफिक में फंसते ही ऑटो चालक गायब

ट्रैफिक में फंसते ही ऑटो चालक गायब

बताया गया कि कोई मुकेश शर्मा नाम के ऑटो चालक को किराए पर लिया था। थाटीपुर से मुरार छावनी के बीच ट्रैफिक ज्यादा था, इस वजह से नियाजुद्दीन का जैसे ही ध्यान भटका, उसका फायदा उठाते हुए ऑटो कहां फुर्र हो गया। इस बात को सप्लायर भी नहीं समझ पाया। आसपास कई जगहों पर ऑटो की तलाश की, लेकिन अंडो से भरा ऑटो कहीं नजर नहीं आया।

पुलिस भी हैरान, दर्ज करना पड़ी FIR

पुलिस भी हैरान, दर्ज करना पड़ी FIR

एएसपी क्राइम राजेश दण्डोतिया ने बताया कि ऑटो के नंबर के आधार पर उसके मालिक का नाम पता चला हैं। संभावित रास्तों के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे है, ताकि ऑटो की सही लोकेशन पता आरोपी को पकड़ा जा सकें। अंडा चोर पकड़ने अधिकारियों ने एक टीम भी बनाई है। साथ पेट्रोलिंग गश्त पार्टियों को अलर्ट किया गया है।

मेरे लिए तो वो सोने के अंडे से कम नहीं

मेरे लिए तो वो सोने के अंडे से कम नहीं

वायुसेना के लिए अंडे सप्लाई तो नहीं होने से सप्लायर के सभी अरमानों पर पानी फिर गया। कारोबारी नियाजुद्दीन बेहद दुखी है। उसका कहना है कि आम लोगों के लिए कहने के लिए वो सिर्फ खाने के इस्तेमाल के अंडे होंगे, लेकिन चोरी हुए 4000 अंडे सोने के अंडो से कम नहीं। अब स्टॉक में उसके पास इतना माल भी नहीं है कि वह बिना देर किए सेना के ऑर्डर की भरपाई कर सकें।

ये भी पढ़े-Gwalior news: जिसे समझा था बैंक का कर्मचारी उसने ही चोरी कर लिए डेढ़ लाख रुपएये भी पढ़े-Gwalior news: जिसे समझा था बैंक का कर्मचारी उसने ही चोरी कर लिए डेढ़ लाख रुपए

Comments
English summary
4 thousand eggs were theft on Sunday..' Army was to be supplied, now Gwalior police is looking for thief with sticks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X