गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Lion safari: 4 मा​​ह बाद अब इंसानों के लिए फिर खुलेंगे शेरों वाले जंगल, इस तारीख से कर सकते हैं बुकिंग

Google Oneindia News

lion safari gujarat: 'जंगल के राजा' शेर को जंगल में विचरता देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी आ गई है। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि, शेरों वाले जंगल में अब इंसानों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने 16 अक्टूबर की तारीख घोषित कर दी है। पर्यटक 16 अक्‍टूबर से सासन गिर के जंगल और गिरनार के जंगलों में शेरों को देख सकेंगे।

चार महीने की छुट्टी के बाद फिर से जंगल सफारी

चार महीने की छुट्टी के बाद फिर से जंगल सफारी

गुजरात में वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'दिवाली की छुट्टियां लोग अब 'लॉयन सफारी' कर एंजॉय कर सकते हैं, क्‍योंकि विभाग सासन गिर और गिरनार के जंगल में फिर से पर्यटकों को प्रवेश दे रहा है। 3 दिन बाद यानी कि 16 अक्टूबर से पर्यटकों को आधिकारिक तौर पर शेरों के निवास वाले जंगल में प्रवेश करने की अनुमति होगी।' बता दें कि, मानसून सीजन में हर साल 15 जून से 15 अक्टूबर (4 महीने) तक सासन गिर के जंगल और गिरनार के जंगल में रहने वाले शेरों समेत जंगली जानवरों की छुट्टी घोषित कर दी जाती है। इस अवधि के दौरान इन जंगलों में इंसानों का प्रवेश वर्जित रहता है।

मानसून के बाद जंगल हरे-भरे हो गए

मानसून के बाद जंगल हरे-भरे हो गए

अब मानसून सीजन बीत चुका है और जंगल सफारी के लिए वन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। कुछ ही दिनों में लोग फिर वनों में जीप पर सवार होकर घूमते दिखेंगे। अधिकारियों का कहना है कि, मानसूनी बारिश से गिर के जंगल और गिरनार के जंगल का प्राकृतिक वातावरण बेहद हरा-भरा हो गया है। नदियों, नालों के बहने और हरियाली से घिरे पेड़ों के साथ, आगामी दिवाली उत्सव के लिए जंगल में विहारता सिंह सहित जंगली जानवरों को देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग जोरों पर है, जिससे सासन गांव में फिर चहल-पहल नजर आएगी।

पिछले साल यहां 1.90 लाख पर्यटक आए

पिछले साल यहां 1.90 लाख पर्यटक आए

चिंता की बात यह है कि, मानसून के दौरान हुई भारी बारिश के कारण जंगल में कई सड़कें जर्जर हो गईं हैं, और सभी सड़कों का काम पूरा किया जा रहा है। अगले 16 अक्टूबर से आधिकारिक तौर पर पर्यटकों को शेरों की छुट्टी के बाद जंगल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल सासन गिर जंगल की जिप्सी सफारी में 1.90 लाख पर्यटकों ने सफर किया था। इससे वन विभाग को 2 करोड़ रुपए की आय हुई।

VIDEO: कुत्ते ने शेरनी को धूल चटाई, जंगल में हुआ सामना, लोग बोले- तैयार खुराक परोसने से शिकार भूलीVIDEO: कुत्ते ने शेरनी को धूल चटाई, जंगल में हुआ सामना, लोग बोले- तैयार खुराक परोसने से शिकार भूली

Comments
English summary
Lion Safari In Gujarat: Sasan Gir and Girnar forests opening from 16 October 2022, Forest Department giving entry to tourists
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X