गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gujrat Election Results 2022: पहला ही था चुनाव, ‘AAP’ ने भेद दिया मोदी-शाह का किला, बोले सांसद संजय सिंह

गुजरात के विधानसभा चुनाव नतीजों से आम आदमी पार्टी खुश है। पार्टी सांसद संजय सिंह बोले कि पहले ही चुनाव में मोदी शाह के इस किले को भेद दिया, जो आसान काम नहीं था। पब्लिक का पार्टी आभार भी जता रही हैं।

Google Oneindia News

gujarat

गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सुनामी के आगे न कागज पर लिखकर दावा करने वाले टिके और न ही बोलने वाले। आम आदमी पार्टी ने भी पूरी दम लगाकर रखी थी। ' आप' की सीटों की संख्या भले ही दहाई तक न पहुंचा हो, लेकिन वोट शेयर ने पार्टी को अपना वजूद स्थापित करने का रास्ता जरुर दे दिया है । नतीजों के बाद 'AAP' नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। सांसद संजय सिंह बोले कि गुजरात में उनकी पार्टी ने मोदी-शाह के किले को पहले ही चुनाव में भेद दिया। यह आसान काम नहीं था।

sanjay singh

गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अगले पांच सालों के लिए सियासी तस्वीर साफ़ हो गई है। बीजेपी की आंधी के सामने कांग्रेस के मंसूबे जहां ढेर हो गए तो केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को पहले ही मुकाबले में विधानसभा में एंट्री मिल गई। अप्रत्याशित नतीजों के बाद कामयाबी और कमजोरी पर मंथन का सिलसिला भी शुरू होगा, उससे पहले आम आदमी पार्टी की झोली में आई जीत से पार्टी नेता खुश है। गुजरात में जिस तरह का चुनावी माहौल रहा, उन हालातों में पार्टी अपने परफ़ॉर्मेंस के लिए जनता का आभार जता रही हैं। दिल्ली-पंजाब के रास्ते गुजरात में जीत के लिए आम आदमीं पार्टी ने रोड मेप बनाया था और कई दावे किए थे। वो अरमान तो पूरे नहीं हुए, लेकिन वोट शेयर और सीटों के हिसाब अधिकृत तौर पर नेशनल पार्टी होने का तमगा जरुर मिल गया।


'AAP' के सांसद संजय सिंह गुजरात चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से खुश हैं। बोले कि वहां 27 साल से बीजेपी की सरकार है और मोदी-शाह का गढ़ है। उस किले को भेदना आसान काम नहीं था। फिर भी पहले ही चुनाव में उनकी पार्टी उस किले को भेदने में कामयाब हुई है। नतीजों से संतुष्ट नजर आ रही आम आदमी पार्टी ने गुजरात की जनता का आभार भी जताया है। वहीं सियासी गलियारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर चर्चा शुरू हो गई, जिसमें चुनाव के वक्त उन्होंने गुजरात में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ होने का दावा किया था।

ये भी पढ़े Gujarat Results: कागज पर लिखी केजरीवाल की भविष्यवाणी हुई फेल, पुराना वीडियो Viral</a><a class=" title="ये भी पढ़े Gujarat Results: कागज पर लिखी केजरीवाल की भविष्यवाणी हुई फेल, पुराना वीडियो Viral" />ये भी पढ़े Gujarat Results: कागज पर लिखी केजरीवाल की भविष्यवाणी हुई फेल, पुराना वीडियो Viral

English summary
Gujrat Election Results 2022 'AAP' made a distinction between Modi-Shah's fort in first time, said MP Sanjay Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X