Gujrat Election Results 2022: पहला ही था चुनाव, ‘AAP’ ने भेद दिया मोदी-शाह का किला, बोले सांसद संजय सिंह

गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सुनामी के आगे न कागज पर लिखकर दावा करने वाले टिके और न ही बोलने वाले। आम आदमी पार्टी ने भी पूरी दम लगाकर रखी थी। ' आप' की सीटों की संख्या भले ही दहाई तक न पहुंचा हो, लेकिन वोट शेयर ने पार्टी को अपना वजूद स्थापित करने का रास्ता जरुर दे दिया है । नतीजों के बाद 'AAP' नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। सांसद संजय सिंह बोले कि गुजरात में उनकी पार्टी ने मोदी-शाह के किले को पहले ही चुनाव में भेद दिया। यह आसान काम नहीं था।

AAP को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए गुजरात की जनता का धन्यवाद।
Gujarat मोदी जी-अमित शाह जी का गढ़ है, 27 साल से BJP की सरकार है।
उस किले को भेदना आसान काम नहीं था। पहले चुनाव के हिसाब से AAP ने उनके किले को भेद दिया है।
-AAP MP @SanjayAzadSln pic.twitter.com/jdPvVi8yBt
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अगले पांच सालों के लिए सियासी तस्वीर साफ़ हो गई है। बीजेपी की आंधी के सामने कांग्रेस के मंसूबे जहां ढेर हो गए तो केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को पहले ही मुकाबले में विधानसभा में एंट्री मिल गई। अप्रत्याशित नतीजों के बाद कामयाबी और कमजोरी पर मंथन का सिलसिला भी शुरू होगा, उससे पहले आम आदमी पार्टी की झोली में आई जीत से पार्टी नेता खुश है। गुजरात में जिस तरह का चुनावी माहौल रहा, उन हालातों में पार्टी अपने परफ़ॉर्मेंस के लिए जनता का आभार जता रही हैं। दिल्ली-पंजाब के रास्ते गुजरात में जीत के लिए आम आदमीं पार्टी ने रोड मेप बनाया था और कई दावे किए थे। वो अरमान तो पूरे नहीं हुए, लेकिन वोट शेयर और सीटों के हिसाब अधिकृत तौर पर नेशनल पार्टी होने का तमगा जरुर मिल गया।
'AAP' के सांसद संजय सिंह गुजरात चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से खुश हैं। बोले कि वहां 27 साल से बीजेपी की सरकार है और मोदी-शाह का गढ़ है। उस किले को भेदना आसान काम नहीं था। फिर भी पहले ही चुनाव में उनकी पार्टी उस किले को भेदने में कामयाब हुई है। नतीजों से संतुष्ट नजर आ रही आम आदमी पार्टी ने गुजरात की जनता का आभार भी जताया है। वहीं सियासी गलियारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर चर्चा शुरू हो गई, जिसमें चुनाव के वक्त उन्होंने गुजरात में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ होने का दावा किया था।
" title="ये भी पढ़े Gujarat Results: कागज पर लिखी केजरीवाल की भविष्यवाणी हुई फेल, पुराना वीडियो Viral" />ये भी पढ़े Gujarat Results: कागज पर लिखी केजरीवाल की भविष्यवाणी हुई फेल, पुराना वीडियो Viral