गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केजरीवाल ने गुजरात में लगाए जय श्री राम के नारे, बोले- मुझे भगवान ने कंस के वंशजों के खात्मे के लिए भेजा

Google Oneindia News

Arvind Kejriwal gujarat rally news: आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात आए। यहां उन्‍होंने वडोदरा में "जय श्री राम" के नारे लगाए। इसके बाद उन्‍होंने आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यक्रम में कहा, "मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था। उस दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी थी। मुझे भगवान ने एक खास काम से भेजा है, मुझे कंस की औलादों का नाश करने के लिए भेजा है...ये जितनी कंस की औलादें हैं, जितने भ्रष्टाचारी हैं, जितने गुंडे हैं, जनता को इनसे मुक्ति दिलाने के लिए, इनका सफाया करने के लिए भेजा है...। हम सारे मिलकर भगवान के इस काम को पूरा करेंगे। भगवान हमारे साथ है...आप लोग हमारे साथ हैं।"

केजरीवाल ने जय श्री राम के नारे लगाए

केजरीवाल ने जय श्री राम के नारे लगाए

इसके अलावा केजरीवाल ने सत्तारूढ़ भाजपा पर भी करारा हमला बोला। भाजपा की कमियां गिनाईं। वहीं, उनके साथ गुजरात आए पंजाब के सीएम मान ने कहा कि, "गुजरात में कमल का फूल अब नहीं खिलेगा, क्योंकि कमल कीचड़ में उगता है और हमारे पास झाड़ू है। हम झाड़ू से सफाई करते हैं। तो जब हमारा झाडू चलेगा, फिर कमल कैसे खिलेगा?"
इससे एक दिन पहले ही AAP के एक नेता ने दिल्ली में बौद्धों के एक कार्यक्रम में शपथ ग्रहण की थी, जहां हिंदू-देवताओं पर सवाल उठाए गए थे। वहां AAP के एक नेता पर हिंदुओं की भावना भड़काने का आरोप लगा था। उसके एक दिन बाद ही आज केजरीवाल गुजरात के वडोदरा में "जय श्री राम" के नारे लगाते नजर आए। इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "वे मेरे बारे में बुरा कह रहे हैं। मुझे परवाह नहीं है। लेकिन वे मुझसे नफरत करते हैं और अपनी नफरत में इतने अंधे हैं कि वे देवताओं का अपमान भी कर रहे हैं।"

AAP के नेता पर हिंदू विरोधी होने के आरोप

AAP के नेता पर हिंदू विरोधी होने के आरोप

इससे पहले, आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की रैली से पहले आप विरोधी पोस्टर हटा दिए। कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख के रैली स्थल तक जाने वाले रास्ते पर लगे सभी आप विरोधी पोस्टर और बैनर उतार दिए। आप के दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के कथित "हिंदू विरोधी" बयानों का विरोध करते हुए, गुजरात के वडोदरा में सत्तारूढ़ भाजपा के समर्थकों ने आज की रैली से पहले आप के बैनर फाड़ दिए। बारिश के दिन निर्धारित शाम 4 बजे शुरू होने के लगभग तीन घंटे बाद शुरू हुई 'तिरंगा रैली' में, केजरीवाल ने हिंदू पौराणिक संदर्भों में आरोप लगाया कि भाजपा "भगवान का अपमान करती है"। उन्होंने खुद को अटल भक्त बताते हुए "जय श्री राम" और "जय श्री कृष्ण" के नारे लगाए।

इस साल गुजरात में चुनाव होने वाले हैं

इस साल गुजरात में चुनाव होने वाले हैं

इससे पहले दिल्ली के मंत्री गौतम ने कल एक वीडियो वायरल होने के बाद खुद को एक विवाद के बीच में पाया, जिसमें उन्हें एक धर्मांतरण कार्यक्रम में भाग लेते हुए देखा गया, जहाँ हिंदू देवताओं की कथित तौर पर निंदा की गई थी। उस आयोजन में, सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने और हिंदू देवताओं को भगवान नहीं मानने का संकल्प लिया। उस घटना के बाद, भाजपा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए गौतम को बर्खास्त करने के लिए कहा। अंतत: आज केजरीवाल खुद हिंदुओं के आराध्‍य "श्री राम" और "श्री कृष्ण" का जाप करते नजर आए।

PM मोदी कल सूर्य मंदिर में करेंगे दर्शन, देखिए लाइट-साउंड शो की शानदार झलक, एक हजार साल पुराना है यह देवालयPM मोदी कल सूर्य मंदिर में करेंगे दर्शन, देखिए लाइट-साउंड शो की शानदार झलक, एक हजार साल पुराना है यह देवालय

बता दें कि, केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Comments
English summary
Arvind Kejriwal chanted "Jai Shri Ram" In Vadodara Gujarat, saiid- I was born on Krishna Janmashtami, Watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X