गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डांटने पर बेटी ने कर ली आत्महत्या, फंसने के डर से पिता ने उसकी लाश जलाकर रेलवे लाइन पर फेंकी

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के मेघाणीनगर रेलवे ट्रैक के पास मिले अधजले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, वो शव एक लड़की का था। उसके पिता ने उसे डांटा था, जिससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली। इस पर पुलिस केस में फंस जाने के डर से उसके पिता ने उसकी लाश को आग लगा दी। उसके बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। फिर गुजरात से यूपी चला गया।

After the fathers scolding, daughter ends her life, then police caught father from uttar pradesh

संवाददाता ने बताया कि, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस उसे खोजते हुए यूपी ही चली गई। पुलिस के अधिकारी का कहना है कि, मेघाणीनगर पुलिस को बीते 2 दिसंबर को रेलवे फाटक-1 के पास से लड़की की जली हुई लाश मिली थी। वहां से पुलिस को एक झुमका मिला, जिसके आधार पर इलाके में छानबीन शुरू हुई। इसी दौरान पास की बस्ती में रहने वाली एक महिला ने झुमका पहचान लिया। उसने पुलिस को बताया कि ऐसा झुमका राधा राजपूत पहनती थी। वह फैक्ट्री में काम करने वाले अपने पिता के साथ रहती थी। तलाश आगे बढ़ी तो पता चला कि लड़की का पिता बेटी को लेकर कुछ दिन पहले यूपी चला गया है। यूपी के गांव में राधा के पिता जगदीश सिंह की तलाश के बाद उससे बेटी के बारे में पूछा गया तो वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा। हालांकि, जब पुलिस ने लाश और झुमका के बारे में बताकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

After the fathers scolding, daughter ends her life, then police caught father from uttar pradesh

यूट्यूब से वीडियो देखकर बनाने लगा तमंचा, पुलिस लोहे के कारखाने में गई तो ऐसे चढ़ा हत्थेयूट्यूब से वीडियो देखकर बनाने लगा तमंचा, पुलिस लोहे के कारखाने में गई तो ऐसे चढ़ा हत्थे

पति ने कहा कि, पुलिस के चक्कर में फंसने के डर के चलते मैंने बेटी का शव को आग लगा दी थी। उसके बाद उसे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था। जगदीश ने बताया कि बेटी का इलाके में ही एक युवक से प्रेम संबंध था। वह घंटों उससे फोन पर बात करती रहती थी। इसी के चलते उसने 1 दिसंबर को बेटी को बुरी तरह फटकारा था। इस बात से गुस्सा होकर राधा ने घर में फांसी लगा ली थी। बाद में कानून व पुलिस के चक्कर से बचने के लिए घर में ही उसका शव जलाने के बाद बोरी में भरकर रेलवे ट्रैक के पास कचरे के ढेर में फेंक दिया। बाद में वह अपने गांव चला गया था। उसका नाम जगदीश है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Comments
English summary
After the father's scolding, daughter ends her life, then police caught father from uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X