गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखपुर: छत की ढ़लाई के दौरान गिरी शटरिंग,दो मजदूर दबे,बचाव कार्य जारी

गोरखपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र के बक्शीपुर में बुधवार देर शाम छत की ढ़लाई के दौरान गिरी शटरिंग के नीचे दो मजदूर दब गए।इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के उत्तरी गेट पर छत ढ़लाई का काम किया जा रहा था।उसी दौरान यह घटना हुई।इस घटन

Google Oneindia News

गोरखपुर,21सितंबर: गोरखपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र के बक्शीपुर में बुधवार देर शाम छत की ढ़लाई के दौरान गिरी शटरिंग के नीचे दो मजदूर दब गए।इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के उत्तरी गेट पर छत ढ़लाई का काम किया जा रहा था।उसी दौरान यह घटना हुई।इस घटना की जानकारी होते ही कमिश्नर,डीआईजी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।इसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एंव बचाव कार्य में जुटी हैं।कड़ी मशक्कत के बाद एक मजदूर को बाहर निकाला गया है।उसकी हालत गंभीर है।सीएमओं की देख रेख में उसका उपचार किया जा रहा है।वहीं दूसरे श्रमिक अभी मलबे के नीचे दबा है।उसकी तलाश की जा रही है।

building gkp

छत की ढलाई के दौरान हुआ हादसा
इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के उत्तरी गेट पर पोर्टिको का निर्माण हो रहा था। बुधवार को शटरिंग का काम पूरा होने के बाद छत की ढलाई की योजना बनायी गई थी। रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट से एक गाड़ी सीमेंट, गिट्टी व बालू का मिश्रण मंगाया गया था। शाम को छह बजे छत की ढलाई शुरू की गई। राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर का 60 वर्षीय राजू और पिपराइच थाना क्षेत्र के सिधावल का 26 वर्षीय प्रदीप शटरिंग के नीचे थोक को ठीक कर रहे थे। शटरिंग के ऊपर श्रमिक रामकरन मौजूद था। ढलाई का काम शुरू हुआ तो रामकरन गिट्टी छत पर फैलाने में जुट गया। नीचे राजू व प्रदीप शटरिंग के थोक को मजबूत कर रहे थे। इसी बीच अचानक शटरिंग गिर गई। इससे राजू और प्रदीप मलबे में दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर परिसर में काम कर रहे सात अन्य श्रमिक भी शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई।

Gorakhpur News: नदियों का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर,25 हजार से अधिक की आबादी पर बाढ़ का खतरा
कोतवाली थाने के निरीक्षक श्रीविज्ञानकर सिंह ने बताया कि मलबे में दो मजदूरों के दबे होने की आशंका थी।जिसमें एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है।उसका उपचार सीएमओं की देखरेख में किया जा रहा है।दूसरे की तलाश की जा रही है।टीमें लगी हैं।बचाव कार्य जारी है।

Comments
English summary
under construction building collapsed in gorakhpurtwo laborers buried under the rubble
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X