गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gorakhpur News: नदियों का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर,25 हजार से अधिक की आबादी पर बाढ़ का खतरा

गोरखपुर में बहने वाली राप्ती व सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इन नदियों के किनारे स्थित लगभग दो दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा है। इससे लगभग 25 हजार प्रभावित हो रही है और वो पलायन कर रहे हैं।बड़हलगंज क्षेत्र इससे

Google Oneindia News

गोरखपुर,21सितंबर: गोरखपुर में बहने वाली राप्ती व सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इन नदियों के किनारे स्थित लगभग दो दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा है। इससे लगभग 25 हजार प्रभावित हो रही है और वो पलायन कर रहे हैं।बड़हलगंज क्षेत्र इससे सर्वाधिक प्रभावित है।लोगों के पलायन को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है एंव इनके आवागमन के लिए नावों की व्यवस्था की है।

river

जानकारी के मुताबिक,राप्ती व सरयू दोनों नदियां आमजन के लिए समस्या का कारण बन गई हैं।इन नदियों के किनारे रहने वाले लोग परेशान हैं। राप्ती का जलस्तर बढ़ने से लखनौरी, लखनौरा, खोहियापट्टी, बिहुआ उर्फ अगलगौवा, हिगुंहार, सुबेदारनगर माझा, नेतवारपट्टी, मरकड़ी, भटपुरवा, कोईलीखाल और सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से जैतपुर, कोटियानिरंजन, खैराटी, गोनहा, मुसाडोही, ज्ञानकोल, कोलखास, बल्थर, अजयपुरा, गोरखपुरा, बरडीहा, भयपुरा आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर गए है। जाने वाले अधिकांश संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी में डूब गए हैं।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि जिन नदियों का जलस्तर बढ़ा हैं वहां प्रशासन की खास तैयारी है।जो गांव बाढ़ प्रभावित हैं उनके लिए नाव व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।सभी चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं।प्रशासन अलर्ट है।एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य ने बताया कि 27 गांवों के इक्कीस हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। जिसमें बाइस गांवों में नाव लगवा दी गई है। अन्य जरूरतों की व्यवस्था की जा रही है।

पिछले कुछ दिनों से गोरखपुर व आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हुई बारिश ने नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है।इसके साथ ही नेपाल में भी कई दिनों तक लगातार बारिश हुई है। सरयू और रोहिन और बूढ़ी राप्ती नदियाँ खतरे का निशान पार कर चुकी हैं। राप्ती, गोर्रा, गंडक आदि नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे तटीय इलाकों में दहशत और बढ़ गई है।

Comments
English summary
water level of gorakhpur river's increasing, there is panic among the residents of villages situated on the river banks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X