गया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चीन से नागसेन अमन का शव पैतृक गांव लाया गया, बीते 23 जुलाई को हुई थी हत्या

Google Oneindia News

गया। चीन के तियान जीन फॉरेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में बीते 23 जुलाई को बिजनेस स्टडी की पढ़ाई करने गए छात्र नागसेन अमन की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। आज यानी कि शुक्रवार को उनका शव करीब 20 दिन बाद पैतृक गांव पहुंचा। शुक्रवार की सुबह अमन का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया। वहां से फ्लाइट के जरिये पटना पहुंचाया गया। इसके बाद शव वाहन से सड़क के रास्ते शव को गया जिले में लाया गया। नागसेन अमन के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मृतक अमन नागसेन के चाचा उदय पासवान ने कहा कि उनके भतीजे की हत्या कर दी गई है, भारत सरकार क्या कर रही है।

dead body of student nagsen aman come in village from china

वहीं अमन नागसेन के परिजनों ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की मांग की है, जिसपर डीएम ने कहा कि ऐसा कोई एक्ट में नहीं आता है। लेकिन अमन गया का होनहार छात्र था जिसकी हत्या चीन में कर दी गई। इसलिए उनके परिवार के साथ हमारी सहानुभूति है। पूरे गया जिले के लोग उनके परिजनों के साथ खड़ा है। उन्हें उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। बता दें कि इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

अमन नागसेन के परिवारवालों के मुताबिक कोई कॉल या मैसेज नहीं मिलने के बाद उन्होंने बीजिंग में रहने वाले लोकल गार्जियन से संपर्क किया और फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से संपर्क किया और फिर अमन की तलाश करने की कोशिश की। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने अमन की मौत की खबर दी।

अमन के चाचा पंकज पासवान के मुताबिक उन्हें 29-30 जुलाई की दरम्यानी रात करीब एक बजे विश्वविद्यालय के कर्मचारियों से अमन की मौत की जानकारी मिली, लेकिन उसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर अमन की मौत की कोई खबर नहीं दी गई है।

चीन में 20 साल के भारतीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, बिहार का रहने वाला था अमन नागसेनचीन में 20 साल के भारतीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, बिहार का रहने वाला था अमन नागसेन

Comments
English summary
dead body of student nagsen aman come in village from china
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X