गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात से गोरखपुर तक बिछेगी दुनिया की सबसे लंबी LPG पाइपलाइन, 24% आबादी को होगा फायदा

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। दुनिया की सबसे लंबी रसोई गैस (एलपीजी) पाइपलाइन भारत में स्थापित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी नींव रखने रविवार को गोरखपुर पहुंचे। गुजरात के कांडला से यूपी में गोरखपुर तक बिछने वाली इस पाइपलाइन की लंबाई 2 हजार किमी से कुछ ही कम होगी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यह देश की एक चौथाई आबादी को रसोई गैस की आपूर्ति कर सकती है।

1,987 किमी लंबी होगी देश की सबसे बड़ी पाइपलाइन

1,987 किमी लंबी होगी देश की सबसे बड़ी पाइपलाइन

इस पाइपलाइन को सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) बिछवा रही है। कांडला से गोरखपुर तक इसकी लंबाई 1,987 किमी होगी। कंपनी कांडला में एलपीजी आयात करने के बाद गैस को अहमदाबाद (गुजरात), उज्जैन (भोपाल), कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) होते हुए गोरखपुर तक पहुंचाएगी। इतना ही नहीं, इस प्रोजेक्ट के तैयार होने पर इसके रास्ते में पड़ने वाले सिलेंडर भरने वाली 22 इकाइयों को भी एलपीजी की आपूर्ति की जाएगी।

बिछाने में खर्च होंगे 9,000 करोड़

बिछाने में खर्च होंगे 9,000 करोड़

पेट्रोलियम मंत्री के अनुसार, इस प्रोजेक्ट पर 9 हजार करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। इस पाइपलाइन से 3.75 मिलियन टन गैस प्रति वर्ष गुजरेगी। पाइपलाइन में गैस कांडला पोर्ट के अलावा IOC के कोयाली रिफाइनरी (गुजरात) से डाली जाएगी। इसके जरिए देश की एक-चौथाई आबादी को खाना बनाने की ईंधन जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।

सिपाही हों तो ऐसे.. खूंखार बदमाश ने पेट में छुरा घोंप दिया लेकिन फिर भी उसे नहीं छोड़ा

अभी यह है देश में सबसे लंबी पाइपलाइन

अभी यह है देश में सबसे लंबी पाइपलाइन

गुजरात के जामनगर से दिल्ली के पास लॉन तक 1,415 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन (GAIL) है, जिसे अभी तक देश में सबसे लंबा माना जाता है। वहीं, गेल के पास 623 किलोमीटर लंबी विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद तक की पाइपलाइन भी है। इसके अलावा इंडियन ऑयल की हरियाणा में पानीपत से जालंधर तक एक पाइपलाइन है, जिसकी लंबाई 274 किलोमीटर है।

गुजरात में IPS और IAS ने आदिवासी बेटियों के लिए किया ऐसा काम, आप भी देंगे इनकी मिसालगुजरात में IPS और IAS ने आदिवासी बेटियों के लिए किया ऐसा काम, आप भी देंगे इनकी मिसाल

Comments
English summary
PM Modi laid foundation of World's longest LPG pipeline
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X