गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुनिया में तीसरी फाइनेंशियल ​सिटी बनी इंडिया की GIFT सिटी, 8 हजार से ज्यादा को मिला रोजगार

Google Oneindia News

Gujarat News गांधीनगर। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल टेक सिटी (Gujarat International Finance Tec-City) प्रोजेक्ट को ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर्स इंडेक्स में तीसरा स्थान मिला है, यानी गांधीनगर की गिफ्ट सिटी दुनिया के सबसे उभरते वित्तीय संस्थानों में से एक हो गई है। इंडेक्टस की यह रिपोर्ट लंदन स्थित जेडियन इंस्टीट्यूट द्वारा जारी की गई है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय और प्रतिस्पर्धी बड़ी परियोजनाओं का संचालन और अध्ययन कर रहा है।

भारत का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ​है 'गिफ्ट'

भारत का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ​है 'गिफ्ट'

बता दें कि, गिफ्ट सिटी भारत की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसके अलावा, यहां उपलब्ध कुशल मानव संसाधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे और विदेशी देशों की वित्तीय सेवाओं की बढ़ती मांग को मानक माना गया है। इसके अलावा, गिफ्ट सिटी में उच्च गुणवत्ता वाली संरचनात्मक सुविधाओं के साथ-साथ स्मार्ट शहर पर ध्यान दिया गया है।

ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर्स इंडेक्स की यह है रिपोर्ट

ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर्स इंडेक्स की यह है रिपोर्ट

‘गिफ्ट सिटी में उज्ज्वल अवसरों' पर सेमिनार में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गिफ्ट सिटी ने सबसे मजबूत पहलुओं को ध्यान में रखा है। ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर्स इंडेक्स में गिफ्ट सिटी, बिजनेस एनवायरनमेंट, ह्युमनकैपिटल फैक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल डेवलपमेंट फैक्टर, जैसी चीजों पर ध्यान दिया गया है और उसी के आधार पर ये रैंक दिया गया है।

9वीं वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट में बोले अंबानी- 5 जी नेटवर्क रेडी, लाए हैं ई-कॉमर्स प्लान, पहला स्टेट होगा गुजरात9वीं वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट में बोले अंबानी- 5 जी नेटवर्क रेडी, लाए हैं ई-कॉमर्स प्लान, पहला स्टेट होगा गुजरात

'8,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला'

'8,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला'

गिफ्ट सिटी के एमडी अजय पांडे ने कहा कि 200 से अधिक कंपनियां गुजरात गिफ्ट सिटी में शामिल हुई हैं। 8,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। 16 मिलियन स्क्वैरस्पेस क्षेत्र आवंटित किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि गिफ्ट सिटी की इमारत आइकोनिक है। निर्माण और सुविधाओं पर कोई समझौता किया नहीं है। गुजरात और वित्तीय मामलों के बीच एक अद्भुत संयोजन है।

9वीं वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट: इस बार न जेटली और न ही शाह, सरकार ने काटी अनिल अंबानी और पाक से भी कन्नी; पहुंचे इन देशों के 'खास'9वीं वाइब्रेंट गुजरात इन्‍वेस्‍टमेंट समिट: इस बार न जेटली और न ही शाह, सरकार ने काटी अनिल अंबानी और पाक से भी कन्नी; पहुंचे इन देशों के 'खास'

आरामदायक चीजों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पड़ता है प्रभाव

आरामदायक चीजों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पड़ता है प्रभाव

वित्त विभाग के आर्थिक मामले के सचिव सुभाषचंद्र गर्ग ने कहा कि स्थानीय वित्तीय तरलता को देखते हुए सरकार वित्तीय संस्थानों पर निर्णय लेने जा रही है। अक्सर, ऐसा लगता है कि स्थानीय मामलों में आरामदायक चीजें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। हालांकि, ग्लोबल फाइनेंशियल इक्विटी, ग्लोबल फाइनेंशियल एसेट को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार गिफ्ट सिटी के तहत एक ही नियामक लाने की कोशिश कर रही है।

गिफ्ट सिटी में बैंकिंग का काम शुरू

गिफ्ट सिटी में बैंकिंग का काम शुरू

कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक ने कहा कि (1) बैंकिंग (2) एक्सचेंज-कैपिटल (3) एसेट मैनेजमेंट (4) और पुनर्बीमा इन चार क्षेत्रों के लिए GIFT सिटी में अनुकूल वातावरण है। हमने गिफ्ट सिटी में बैंकिंग का काम शुरू किया है।

गांधीनगर में 886 हेक्टेयर में बसी GIFT City दुनिया की तीसरे नंबर की फाइनेंशियल ​सिटी, तस्वीरेंगांधीनगर में 886 हेक्टेयर में बसी GIFT City दुनिया की तीसरे नंबर की फाइनेंशियल ​सिटी, तस्वीरें

दुनियाभर के 100 प्रसिद्ध वित्तीय केंद्रों पर हुआ सर्वेक्षण

दुनियाभर के 100 प्रसिद्ध वित्तीय केंद्रों पर हुआ सर्वेक्षण

लंदन स्थित जेडियन के मार्क वेंडी ने ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर्स इंडेक्स की रिपोर्ट का खुलासा करते हुए तेजी से विकास के लिए गिफ्ट सिटी के प्रशासकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के 100 प्रसिद्ध वित्तीय केंद्रों पर सर्वेक्षण किए गए थे। 15 संगठनों में से, अंतिम चयन किया गया था, जिसमें गिफ्ट सिटी तीसरा सबसे तेजी से उभरता हुआ वित्तीय केंद्र बना है।

दुनिया की सबसे मॉडर्न गन से लैस K-9 वज्र टैंक PM Modi ने Indian Army को सौंपा, 'मेक इन इंडिया' के तहत सूरत में प्राइवेट कंपनी बना रही है 100 की खेपदुनिया की सबसे मॉडर्न गन से लैस K-9 वज्र टैंक PM Modi ने Indian Army को सौंपा, 'मेक इन इंडिया' के तहत सूरत में प्राइवेट कंपनी बना रही है 100 की खेप

Comments
English summary
India's GIFT City third most promising IFSC globally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X