क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय रेलवे के बारे में ये 21 बातें नहीं जानते होंगे आप

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। लगभग सवा लाख क्षेत्र में फैले इस रेल नेटवर्क के बारे में कई ऐसी रोचक बातें हैं जो इसे सबसे अलग बनाती हैं।

Google Oneindia News
Indian Railways

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। लगभग सवा लाख क्षेत्र में फैले इस रेल नेटवर्क के बारे में कई ऐसी रोचक बातें हैं जो इसे सबसे अलग बनाती हैं। देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेलवे के बारे में ये बातें आप नहीं जानते होंगे-

164 साल का हो गया है रेलवे

164 साल का हो गया है रेलवे

* रेलवे 164 साल का हो गया है। पहली ट्रेन 164 साल पहले 16 अप्रैल को मुंबई से थाने के लिए रवाना हुई थी।

* रेलवे में 15 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। भारतीय रेलवे दुनिया का 9 वां सबसे बड़ा नियोक्ता है।

* देश में कुल 7,500 स्टेशन हैं। पहला कंप्यूटर बेस्ड टिकट रिजर्वेशन नई दिल्ली में साल 1986 में शुरू हुआ था।

ड्राइवर को मिलती है इंजीनियर से ज्यादा सैलरी

ड्राइवर को मिलती है इंजीनियर से ज्यादा सैलरी

* रेलवे की वेबसाइट irctc.co.in दुनिया की सर्वाधिक देखी गई वेबसाइट में से एक है। इसपर हर मिनट लगभग 12-14 लाख विजिटर होते हैं।

* भारतीय रेल नेटवर्क इतना बड़ा है कि पटरियों से पृथ्वी को एक बार घेरा जा सकता है।

* एक ट्रेन ड्राइवर (लोको-पायलट) को सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी ज्यादा सैलरी मिलती है। इन्हें लगभग 1 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है।

रोज ढाई करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं सफर

रोज ढाई करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं सफर

* भारत की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन मेट्टुपलायम ऊटी निलगिरी पैसेंजर ट्रेन है। ये 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

* आज भले ही ट्रेनों में प्लेन जैसे टॉयलेट लगाए जा रहे हैं लेकिन इसकी सुविधा काफी समय बाद मिली है। साल 1909 से पहले ट्रेनों में टॉयलेट की सुविधा नहीं होती थी।

* रेलवे रोज 11,000 ट्रेनों का काम संभालता है। देश में रोजाना ढाई करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। ये कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है।

आइफिल टावर से भी ऊंचा बनेगा पुल

आइफिल टावर से भी ऊंचा बनेगा पुल

* भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाने की तैयारी में है। जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी के ऊपर ये पुल बनाया जाएगा जो आइफिल टॉवर से भी ऊंचा होगा।

* देश में सबसे लंबी रेलवे सुरंग 11.215 किलोमीटर लंबी है। यह जम्मू-कश्मीर में पीर पंजल रेलवे सुरंग है।

* दुनिया का सबसे लंबा प्लैटफॉर्म भले ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन हो लेकिन सबसे लंबा नाम आंध्र प्रदेश के पास है। आंध्र प्रदेश में Venkatanarasimharajuvaripeta स्टेशन है, जिसका नाम सबसे लंबा है।

भोला हाथी है रेलवे का मैस्कॉट

भोला हाथी है रेलवे का मैस्कॉट

* वहीं सबसे छोटे नाम का खिताब ओडिशा के स्टेशन ईब के पास जाता है। इसका नाम ईब नदी के नाम पर रखा गया है।

* भारतीय रेलवे का नई दिल्ली में स्थित म्यूजियम एशिया में सबसे बड़ा है। रेलवे के मैस्कॉट भोली हाथी है, जो एक गार्ड है।

* देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है। ये दिब्रुगढ़ से चल कर कन्याकुमारी तक 4,273 किलोमीटर का सफर तय करती है।

बिना रुके 500 किलोमीटर चलती है ये ट्रेन

बिना रुके 500 किलोमीटर चलती है ये ट्रेन

* त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस देश की इकलौती ऐसी ट्रेन है जो बिना रुके 528 किलोमीटर का सफर तय करती है। ये कोटा से वडोदरा का सफर बिना रुके पूरा करती है।

* वहीं हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस सबसे ज्यादा स्टॉपेज वाली ट्रेन है। इसमें कुल 115 स्टॉपेज पड़ते हैं।

* सबसे कम सफर नागपुर और अजनी स्टेशन के बीच है। ट्रेन इन दो स्टेशनों के बीच केवल 3 किलोमीटर का सफर तय करती है।

लखनऊ है सबसे व्यस्त स्टेशन

लखनऊ है सबसे व्यस्त स्टेशन

* नवापुर इकलौता ऐसा स्टेशन है जो दो राज्यों के बीच बंटा हुआ है। ये महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर बना है और दोनों में आधा-आधा बंटा हुआ है।

* लखनऊ देश का सबसे व्यस्त स्टेशन है। यहां रोजाना 64 ट्रेनों की आवाजाही होती है।

* गुवाहटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस रेलवे की ऐसी ट्रेन है जिसपर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता। ये औसतन 10-12 घंटे की देरी से चलती है।

कोई राक्षस नहीं बल्कि सिर्फ एक भालू है Yeti, स्टडी में वैज्ञानिकों ने किया दावाकोई राक्षस नहीं बल्कि सिर्फ एक भालू है Yeti, स्टडी में वैज्ञानिकों ने किया दावा

Comments
English summary
Some Amazing Facts About Indian Railway, World's Fourth Largest Rail Network.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X