क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rahul Dravid Birthday: क्रिकेट नहीं हॉकी था राहुल द्रविड़ का पहला खेल

दुनिया भर के क्रिकेट खेलने और देखने वालों में द वॉल और मिस्टर रिलायबल नामों से मशहूर राहुल द्रविड़ का आज 50वां जन्मदिन है।

Google Oneindia News

Rahul Dravid Birthday interesting facts about Rahul Dravid career started with hockey

Rahul Dravid Birthday: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने एक बार अपनी टीम से कहा था कि 15 मिनट में द्रविड़ का विकेट लेना है। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो बाकी 10 खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करना। इसी प्रकार, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एवं तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ के बारे में कहा था कि उस दौर में द्रविड़ को गेंदबाजी करना सचिन तेंदुलकर से ज्यादा मुश्किल था। राहुल के डिफेंस को भेदना आसान नहीं था।

हॉकी प्लेयर थे राहुल द्रविड़

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से नहीं बल्कि हॉकी से की थी। जी हां, एक बार कनार्टक हॉकी संघ द्वारा आयोजित बेंगलूरू कप 2015 की घोषणा के समय द्रविड़ वहां गए थे। उस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में वे भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप सोमेश के साथ हॉकी खेलते थे। उन्होंने बताया कि हमारे कोच शिव प्रकाश ने मुझ पर बहुत विश्वास करते हुए सेंटर हाफ पर उतारा था, लेकिन बाद में मुझे राइट हाफ बना दिया गया। तभी मैं समझ गया कि हॉकी मेरे लिये नहीं है। मैं भाग्यशाली था कि मेरे पास क्रिकेट का विकल्प था।

शांत रहने वाले राहुल को आया था गुस्सा

बात है 2004 की, भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान द्रविड़ ने स्टार पेसर शोएब अख्तर से टकराने के बाद अपना आपा खो दिया था। इस घटना ने अख्तर को हैरान कर दिया क्योंकि उन्होंने द्रविड़ को ऐसे कभी नहीं देखा था। एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ को आगबबूला होने का किस्सा साझा किया। शोएब ने इस वीडियो में बताया कि राहुल द्रविड़ मेरी ओर दौड़ आए। हम टकरा गए और मैंने उन्हें उनकी तरफ दौड़ने के लिए कहा। ऐसे में राहुल द्रविड़ भड़क गए। तब मैंने द्रविड़ से कहा था, "राहुल आक्रामक कैसे? मुझे पता है कि मौसम बदल रहा है, लेकिन यह नहीं पता था तू भी लड़ सकता है?"

कैसे पड़ा था 'द वॉल' नाम

बहुत से लोगों को पता ही नहीं होगा कि द वॉल नाम राहुल को कैसे मिला था। दरअसल, हुआ ऐसा था कि नीमा नामचू और नितिन बेरी को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मिलकर रिबॉक कंपनी के लिए एक विज्ञापन बनाना था। ऐड में सभी खिलाड़ियों को एक उपनाम दिया गया था जो उस खिलाड़ी के खेलने के स्टाइल से मैच करता हो। यहीं पर राहुल को द वॉल नाम दिया गया। यही नहीं उस ऐड में अजहर को The Assassin और कुंबले को The Viper नाम दिया गया था। इसके बाद से ही द वॉल का नाम हमेशा के लिए राहुल द्रविड़ के साथ जुड़ गया। उस दौरान अगर राहुल बेहतरीन खेल खेलते थे तो अखबारों तक में उनके लिए The Wall Stands Tall लिखा जाता था। वहीं जब परफॉर्मेंस अच्छी नहीं होती थी तो The Wall Collapses in Defeat लिखा जाता था।

राहुल के नाम से बनी है दीवार

राहुल को सिर्फ द वॉल की उपाधि ही नहीं मिली है बल्कि उनके नाम से दीवार भी बनी है। है ना मजेदार बात! तो ये दीवार बनी है चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर। राहुल ने जब अपने टेस्ट मैचों में 10 हजार रन पूरे किए थे तब उनके सम्मान में यह दीवार बनाई गई थी। इसका उद्घाटन सचिन तेंदुलकर ने किया था। इस दीवार पर लिखा गया है, कमिटमेंट, क्लास और कंसिसटेंसी।

12 घंटे डटे रहे थे क्रीज पर

पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में रावलपिंडी में खेली गई 270 रन की पारी में राहुल द्रविड़ ने 12 घंटे क्रीज पर बिताए थे। इस पारी को तो पाकिस्तानी कभी भूल ही नहीं सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार कहा था कि राहुल द्रविड़ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टूटे कांच के टुकड़ों पर भी चलने को तैयार रहते हैं। वहीं 2001 में कोलकाता के ईडेन गार्डेन में वी वी एस लक्ष्मण के साथ ऐतिहासिक साझेदारी में राहुल द्रविड़ की 180 रनों की पारी क्रिकेट के दीवानों को आज भी याद रहती है।

कोच के रूप में भी सुपरहिट

द्रविड़ 2012-13 में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोच, कप्तान और मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच रह चुके है। द्रविड़ की कोचिंग में अंडर-19 टीम ने कमाल दिखाया और 2016 में बांग्लादेश में हुए विश्वकप में भारतीय टीम रनर अप रही। राहुल द्रविड़ फिलहाल भारतीय क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम के भी कोच है।

राहुल के करियर से जुड़ी जानकारियां

राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए है। इसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 344 वनडे मैचों में उन्होंने 10889 रन बनाए, इसमें 12 शतक जड़े हैं। वहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राहुल ने भारत के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला है। सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के बाद द्रविड़ तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। द्रविड़ ने 18 अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ 75 बार सेन्चुरी पार्टनरशिप की है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वहीं द्रविड़ पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक बनाया है।

राहुल ने बनाए कई रिकॉर्ड

Recommended Video

IND vs SL: Rahul Dravid ने लिया Suryakumar का Interview, सूर्य ने खोले राज | वनइंडिया हिंदी *Cricke

राहुल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। राहुल द्रविड़ के नाम सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाने, क्रीज पर समय बिताने का ही रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। उनके नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले गैर विकेटकीपर खिलाड़ी है। उन्होंने अपने करियर में कुल 210 कैच लपके है। द्रविड़ दुनिया के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार से अधिक गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 31 हजार 258 गेंदें खेली हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने अपने पूरे टेस्ट करियर में क्रीज पर 44 हजार 152 मिनट यानी 735 घंटे और 52 मिनट का समय बिताया है।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के 50वें बर्थडे पर 'मिस्टर भरोसेमंद' की 'दीवार' सरीखी टेस्ट पारियों पर एक नजर

Comments
English summary
Rahul Dravid Birthday interesting facts about Rahul Dravid career started with hockey
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X