
ODI Cricket: 300 रन बनाने के बाद भी कब कब वन डे मैच हारी है भारत की क्रिकेट टीम?
न्यूजीलैंड दौरे के पहले ही वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को कड़े मुकाबले के बाद शिकस्त दे दी। भारत ने 307 रन का टारगेट दिया था जिसे न्यूजीलैंड ने 48 ओवर में ही पूरा कर लिया। भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर ने 80 (76), शिखर धवन ने 72 (77), शुभमन गिल ने 50 (65) रनों की पारी खेली। जबकि न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने 145 (104) और केन विलियमसन ने 94 (98) रनों की धुआंधार बल्लेबाजी की। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के ईडन पार्क में खेला गया था।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब वनडे इंटरनेशनल में 300 रनों से ज्यादा बनाने के बाद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई बार भारत की क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हार चुकी है।
भारत बनाम इंग्लैंड (26 मार्च 2021)
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था। भारत ने 6 विकेट गवाकर 50 ओवर में 336 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड ने यह टारगेट चार विकेट के नुकसान के साथ 44 ओवर में ही पार लिया। भारत के लिए केएल राहुल (108), ऋषभ पंत (77) और विराट कोहली (66) ने धुआंधार पारी खेली थी। यह मुकाबला पुणे में खेला गया था।
भारत बनाम न्यूजीलैंड (5 फरवरी 2020)
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था। उस मैच में श्रेयस अय्यर के शानदार 103 सहित केएल राहुल ने 88 रन बनाए। विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ 51 रन बनाए। कुल मिलाकर भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए, जिसे न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर में 6 विकेट गंवाकर छू लिया। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के सेडन पार्क में खेला गया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (10 मार्च 2019)
इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर कुल 359 रन का टारगेट दिया, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह टारगेट 6 विकेट गंवाकर 48 ओवर में ही पूरा कर लिया। इस मैच में शिखर धवन ने 145 रन और रोहित शर्मा ने 95 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। वही, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके थे। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो पीटर हैंडस्कॉम्ब 117 रन, उस्मान ख्वाजा ने 91 रन, और एश्टन टर्नर ने 84 रन जड़े। यह मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला गया था।
भारत बनाम श्रीलंका (चैंपियंस ट्रॉफी - 8 जून 2017)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां मैच भारत और श्रीलंका के बीच लंदन में खेला गया था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया तो भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट गवांकर 322 रन का टारगेट दिया। इस मैच में शिखर धवन ने 125 रन, रोहित शर्मा ने 78 रन बनाए और महेंद्र सिंह धोनी ने 63 रन बनाए। श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 89 रन, धनुष्का गुणाथिलका ने 76, और एंजेलो मैथ्यूज ने 52 रनों की मदद से यह मैच श्रीलंका 7 विकेट से जीत गया था।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (15 जनवरी 2016)
यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में खेला गया था और भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 308 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 309 रन 49वें ओवर में बना डाले। भारतीय टीम के रोहित शर्मा ने 124 रन, अजिंक्य रहाणे ने 89 रन, और विराट कोहली ने 59 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और शॉन मार्श दोनों ने 71-71 रनों सहित जॉर्ज बैली ने 76 रन बनाए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (12 जनवरी 2016)
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 3 विकेट गंवाकर 309 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 310 रन का टारगेट दिया। मगर, ऑस्ट्रेलिया ने 310 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी और विराट कोहली ने भी 91 रन बनाकर भारत को अच्छा स्कोर बनवाने में मदद की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों ने शतक जड़े और मैच 5 विकेटों से जीत लिया। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला गया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (19 अक्टूबर 2013)
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 303 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए भी 304 रन का टारगेट पूरा करना आसान नहीं था। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने यह टारगेट आखिरी तीन बॉल रहते हुए पूरा किया था। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 139 रन और विराट कोहली 68 रनों की शानदार पारी खेली। यह मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला गया था।
भारत बनाम इंग्लैंड (16 सितंबर 2011)
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने इस मैच 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 304 रन बनाए और 305 रनों का टारगेट दिया। भारत में विराट कोहली ने 107 रन, राहुल द्रविड़ ने 69 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन बनाए। भारत के 6 गेंदबाजों में से 4 गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए। इंग्लैंड के एलियास्टर कुक ने 50 और जोनाथन ट्रूट ने 63 रन बनाए। हालांकि बारिश के कारण मैच को 34 ओवर का कर दिया गया और D/L गणना से इंग्लैंड 33 ओवर में 241 रन बनाकर जीत गया। यह मुकाबला इंग्लैंड के वेल्स में खेला गया।
भारत बनाम पाकिस्तान (एशिया कप - 2 जुलाई 2008)
एशिया कप के दसवें मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 308 रन बनाए और पाकिस्तान को 309 रनों का टारगेट दिया। भारत के धोनी ने 76 रन और रोहित शर्मा ने 58 रन जड़े। पाकिस्तान की बल्लेबाजी में 1 खिलाड़ी ने शतक और 2 खिलाड़ियों ने अर्धशतक बनाया था। यह मुकाबला पाकिस्तान के करांची में खेला गया।
भारत बनाम पाकिस्तान (12 अप्रैल 2005)
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 48 ओवर में छह विकेट गंवाकर 315 रन बनाए। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ 123 रन बनाए थे। गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने लगभग 40 एक्स्ट्रा रन दिए थे। जिसके चलते पाकिस्तान ने 316 का आंकड़ा 48 ओवर में ही पूरा कर लिया। यह मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला गया था।