क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter ही नहीं ये माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप्स भी हैं लोकप्रिय, लाखों यूजर्स करते हैं इस्तेमाल

Google Oneindia News

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter का पिछले महीने अधिग्रहण किया है। एलन मस्क ने इस साल अप्रैल में ट्विटर में अपने शेयर का जिक्र किया था। इसके बाद मस्क ने अप्रैल में ही चौंकाते हुए ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। Tesla CEO एलन मस्क ने ट्विटर बोर्ड को इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए 44 बिलियन डॉलर (करीब 3.4 लाख करोड़ रुपये) का ऑफर दिया, जिसे बोर्ड ने मंजूर करते हुए इस डील को 6 महीने में पूरी करने पर सहमति जताई।

list of top micro blogging social media apps similar to Twitter

हालांकि, महज कुछ सप्ताह बाद ही एलन मस्क और ट्विटर बोर्ड के बीच इस डील को लेकर खींच-तान शुरू हो गई और डील अधर में लटक गई। बाद में ट्विटर बोर्ड और एलन मस्क के बीच माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने की डील अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में पूरी हुई।

मस्क ने ट्विटर खरीदने के साथ ही, कंपनी के CEO पराग अग्रवाल समेत शीर्ष अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया। पराग अग्रवाल और एलन मस्क कई बार सार्वजनिक मंच पर आमने-सामने आ चुके हैं।

एलन मस्क ने जब ट्विटर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, तब ही उन्होंने इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह कमाई करने वाला माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप बनाने की बात कही थी। मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही इसमें कई तरह के बदलाव की घोषणा की, जिसमें यह प्रस्ताव भी था कि ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर (करीब 640 रुपये) देने होंगे। मस्क के इस ऐलान के बाद से दुनियाभर के कई यूजर्स ने ट्विटर का विरोध करना शुरू कर दिया।

बाद में ऐसी खबरें भी सामने आईं कि एलन मस्क ट्विटर के सभी यूजर्स से इसे इस्तेमाल करने के लिए चार्ज लगाने वाले हैं। हालांकि, फिलहाल मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर को होल्ड कर लिया है। आने वाले कुछ दिनों में इसे दोबारा शुरू किया जा सकता है।

अधिकांश यूजर ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना चाहते हैं। ट्विटर के अलावा भी कई ऐसे लोकप्रिय माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनका लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं, चीन समेत कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां ट्विटर उपलब्ध नहीं है।

Koo (कू)

स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू (Koo) ने एलन मस्क के ट्विटर को चुनौती देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कू ऐप दुनिया के 100 देशों में उपलब्ध हैं, जिनमें भारत के अलावा अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, कनाडा, नाइजीरिया, यूएई, अल्जीरिया, नेपाल, ईरान, ब्राजील, पुर्तगाल जैसे देश शामिल हैं। यूजर्स इस ऐप को 12 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, इसमें 500 शब्दों में कोई पोस्ट किया जा सकता है। कू पर भारत सरकार के कई मंत्रालय, केन्द्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, खिलाड़ी, सेलिब्रिटी का अकाउंट है।

इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर के साथ-साथ ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 2020 में लॉन्च हुआ यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कम समय में ही कई देशों में अपने पैर पसार चुका है। इस ऐप के 50 मिलियन यानी 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं।

Mastodon (मस्टोडोन)

Mastodon एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है, जिसे सेल्फ होस्डेट सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज के लिए बनाया गया है। इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में ट्विटर जैसे ही फीचर्स मिलते हैं। इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का हर यूजर एक स्पेसिफिक Mastodon इंस्टांस या सर्वर का सदस्य होता है।

यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 96 भाषाओं में उपलब्ध है। इसे स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 2016 में शुरू हुए इस प्लेटफॉर्म के लाखों एक्टिव यूजर्स हैं। ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस की घोषणा के बाद एक बार फिर से यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चर्चा में आया है। इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और ओपन सोर्स सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैं।

Weibo (वीबो)

Weibo (वीबो) एक चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चीनी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप के फिलहाल 252 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स हैं। एक्टिव यूजर्स के मामले में यह ट्विटर को टक्कर देता है। वीबो को चीनी ट्विटर भी कहा जाता है। चीन की Sina कॉर्पोरेशन ने वीबो को साल 2009 में लॉन्च किया था। चीन की सभी बड़ी हस्तियां, कंपनियां और सरकारी महकमा इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स 2,000 कैरेक्टर्स तक के पोस्ट कर सकते हैं।

Tumblr (टंब्लर)

Tumblr माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को Twitter के कुछ महीने बाद 2007 में लॉन्च किया गया था। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूजर्स एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल करते हैं। इसके ज्यादातर यूजर्स अमेरिका में हैं और इसमें डायरेक्ट मैसेजिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। साल 2013 में यह माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पोर्नोग्राफिक कंटेंट एग्रीमेंट की वजह से विवादों में भी रहा था और बैन भी झेलना पड़ा था।

बाद में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पॉलिसी में बदलाव किया और साइजेबल अमाउंट ऑफ एडल्ट कंटेंट को केवल शिक्षा के उदेश्य से अनुमति मिली है। यही नहीं, Tumblr कॉपीराइट के उल्लंघन की वजह से भी विवादों में रह चुका है। इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अमेरिका की कई बड़ी हस्तियां मौजूद हैं।

Tooter (टूटर)

Koo की तरह Tooter भी एक स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे खास तौर पर Twitter को रिप्लेस करने के लिए लॉन्च किया गया। 2020 में लॉन्च हुआ यह माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Mastodon प्रोजेक्ट पर तैयार किया गया है। इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े राजनेताओं के वेरिफाइड अकाउंट है।

इस ऐप को प्रमोट करने वाली कंपनी ने इसे स्वदेशी आंदोलन 2.0 को आगे बढ़ाने के लिए उतारा है। Tooter ऐप का इंटरफेस और फीचर काफी हद तक Twitter से मिलता-जुलता है। यह ऐप फिलहाल केवल गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Dating Apps: कितने सुरक्षित हैं डेटिंग एप्स, कितना बड़ा है इनका बाजार?

Comments
English summary
list of top micro blogging social media apps similar to Twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X