क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आजादी के मतवाले भगत सिंह से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

Google Oneindia News

बैंगलोर। सिर्फ 23 वर्ष की उम्र में हंसते-हंसते सूली चढ़ जाने वाले भगत सिंह, शहीद होने के 84 वर्षों बाद तक वह आज भी देश के युवाओं के आदर्श हैं। उनका जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों के बीच दी गई अपनी स्‍पीच में करते हैं ताकि वहां रहने के बाद भी वे उनसे प्रेरणा लेते रहें। आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत का दिन है। जी हां 23 मार्च जब वो हंसते-हंसते देश के लिये सूली पर चढ़ गये थे।

पढ़ें- नाम बदल कर कानपुर में नौकरी करते थे भगत सिंह

जानिए भगत सिंह से जुड़े कुछ अनछुए तथ्‍य

  • भगत सिंह जब बच्‍चे थे उस समय से ही वह बंदूकों की खेती करने की बातें करते थे।
  • छोटी उम्र से ही उनके मन में ब्रिटिश राज के खिलाफ विद्रोह की आग थी।
  • जलियांवाला बाग घटना के समय भगत सिंह की उम्र सिर्फ 12 वर्ष थी।
  • घटना वाले दिन वह स्‍कूल से भागकर जलियांवाला बाग पहुंचे।
  • उन्‍होंने खून से सनी मिट्टी को एक बोतल में रख लिया था।
  • भगत सिंह रोज इस बोतल की पूजा करते थे।
  • भगत सिंह ने सेंट्रल एसेंबली पर ब्रिटिश सरकार को डराने के मकसर से बम फेंका था।
  • उन्‍होंने साथियों के साथ मिलकर इसे खराब स्‍तर वाले एस्‍सप्‍लोसिव्‍स से तैयार किया था।
दिया 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा

दिया 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा

भगत सिंह ने ब्रिटिश राज से लड़ाई के खिलाफ देश को 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा दिया था।

लेनिन से प्रभावित भगत सिंह

लेनिन से प्रभावित भगत सिंह

भगत सिंह छोटी उम्र से ही समाजवाद से प्रेरित थे। इस विषय पर अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए वह लेनिन और उनकी अगुवाई वाले क्रांतियों के बारे में पढ़ते रहे थे।

नास्तिक बन गए थे भगत सिंह

नास्तिक बन गए थे भगत सिंह

लेनिन, मार्क्‍स और ट्रॉटस्‍काई को पढ़ते-पढ़ते भगत सिंह एक नास्तिक बन गए थे। यहां तक कि उन्‍होंनें सिख धर्म से जुड़ी मान्‍यताओं को भी मानना छोड़ दिया था।

एक महान लेखक

एक महान लेखक

भगत सिंह सिर्फ एक क्रांतिकारी ही नहीं थे बल्कि एक लेखक भी थे। उस दौर में छपने वाले कई अखबारों में उनके लेख छपते थे।

एक डाय‍री में लिखते थे कुछ न कुछ

एक डाय‍री में लिखते थे कुछ न कुछ

भ्‍रगत सिंह जिस समय लाहौर जेल में थे उन्‍होंने एक डायरी बनाई हुई थी। इस डायरी में वह आजादी और क्रांति के बारे में अक्‍सर कुछ न कुछ लिखा करते थे।

जेल में रहने से परेशान हुए थे अंग्रेज

जेल में रहने से परेशान हुए थे अंग्रेज

भगत सिंह जब जेल मेें पहुुंचे थे तो ब्रिटिश अधिकारी काफी परेशान हो गए थे। उनसे बात करके जेल में बंदी बाकी कैदी अंग्रेज राज के खिलाफ नए तरह से विरोध का तरीका निकाल लेते थे।

एक घंटे पहले मिली फांसी

एक घंटे पहले मिली फांसी

भगत सिंह, राजगुर और सुखदेव को तय समय से एक घंटे पहले ही फांसी दे दी गई थी। इसके बाद जेल अधिकारियों ने चुपचाप सतलज नदी पर उनका अंतिम संस्‍कार कर दिया।

'मेरी दुल्हन तो आजादी है '

'मेरी दुल्हन तो आजादी है '

भगत सिंह उस समय अपना घर छोड़कर कानपुर चले गए जब उनके माता-पिता ने उनकी शादी करने की कोशिश की। उनका कहना था कि अगर उन्‍होंने पराधीन भारत में शादी की तो फिर उनकी पत्‍नी सिर्फ उनके लिए मौत लेकर आएगी।

Comments
English summary
Few interesting Facts about Bhagat Singh. Nation is celebrating his 108th birth anniversary today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X