क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍यों व्‍हाइट हाउस के टाॅयलेट पेपर का बिल अदा करते हैं राष्‍ट्रपति

Google Oneindia News

वाशिंगटन। किसी भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति का आधिकारिक निवास व्‍हाइट हाउस, दुनिया भर के राजनयिकों और राष्‍ट्रप्रमुखों के साथ ही साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का बड़ा केंद्र रहता है।

इस बिल्डिंग ने हाल ही में अपने 223 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस बिल्डिंग के साथ कई तरह की बातें जुड़ी हुई हैं। इसके निर्माण से लेकर इसमें मौजूद भूत के बारे में कई तरह की बातें होती हैं।

223 वर्ष पूर करने पर आप जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें।

एक और व्‍हाइट हाउस

एक और व्‍हाइट हाउस

1790 में फिलाडेलफिया ने जॉर्ज वाशिंगटन को वहां पर रोकने के लिए एक और व्‍हाइट हाउस का निर्माण करा डाला। फिला‍डेल्फिया नहीं चाहता था कि वाशिंगटन राष्‍ट्रपति का अाधिकारिक निवास बने। हालांकि बाद में इस बिल्‍डिंग को गिरा दिया गया।

1972 में बनना शुरू हुआ

1972 में बनना शुरू हुआ

व्‍हाइट हाउस का निर्माण अक्‍टूबर 1792 में शुरू हुआ था और एक नवंबर 1800 को निर्माणकार्य पूरा हुआ।

व्‍हाइट हाउस में पहले राष्‍ट्रपति

व्‍हाइट हाउस में पहले राष्‍ट्रपति

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन कभी भी व्‍हाइट हाउस में नहीं रहे थे। वाशिंगटन ने इस व्‍हाइट हाउस के निर्माण में एक अहम रोल अदा किया लेकिन वर्ष 1799 में उनका निधन हो गया। ऐसे में जॉन एडम्‍स व्‍हाइट हाउस में रहने वाले अमेरिका के पहले राष्‍ट्रपति बने।

132 कमरे और 35 बाथरूम

132 कमरे और 35 बाथरूम

व्‍हाइट हाउस 55,000 स्‍क्‍वायर फीट के एरिया में फैला है। इस बिल्डिंग में 16 बेडरूम और 35 बाथरूम हैं।

ओबामा अदा करते हैं टायॅलेट पेपर का बिल

ओबामा अदा करते हैं टायॅलेट पेपर का बिल

व्‍हाइट हाउस में रहने वाले किसी भी राष्‍ट्रपति के लिए यहां पर कुछ फ्री नहीं होता है। अमेरिका की फर्स्‍ट फैमिली को निजी लंच, डिनर, ड्राई क्‍लीनिंग, टूथपेस्‍ट, टॉयलेट के सामान का पैसा खुद अदा करना पड़ता है। हर माह के अंत में एक बिल राष्‍ट्रपति के पास पहुंच जाता है।

व्‍हाइट हाउस का बेसमेंट

व्‍हाइट हाउस का बेसमेंट

व्‍हाइट हाउस के बेसमेंट में बॉलिंग ऐली की सेंटर तो है ही साथ ही साथ यहां पर एक फ्लावर शॉप, कारपेंटर की शॉप से लेकर एक डेंटिस्‍ट का ऑफिस भी है।

हर हफ्ते 30, 000 लोग

हर हफ्ते 30, 000 लोग

व्‍हाइट हाउस की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां पर हर हफ्ते 30,000 पर्यटक आते हैं। इसके अलावा यह 65,000 चिट्ठियों, 3,500 फोन कॉल्‍स, 100,000 ईमेल्‍स और 1,000 फैक्‍स हर हफ्ते व्‍हाइट हाउस के लिए होते हैं।

प्राइवेसी नामुमकिन

प्राइवेसी नामुमकिन

व्‍हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी के लिए प्राइवेसी यानी निजता बहुत ही मुश्किल है। सीक्रेट सर्विस की ओर से राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी के लिए अक्‍सर 'दे आर डिस्‍कसिंग बोस्नियन प्रॉब्लम' जैसे कोर्ड वर्ड का प्रयोग होता है अगर दोनों साथ होते हैं तो।'

विदेशी थे व्‍हाइट हाउस को बनाने वाले

विदेशी थे व्‍हाइट हाउस को बनाने वाले

व्‍हाइट हाउस को आयरिश आर्किटेक्‍ट जेम्‍स होबान ने डिजायन किया था और साथ ही साथ इसमें कई अफ्रीकी अमेरिकंस की भी मदद ली गई थी।

लिंकन का भूत

लिंकन का भूत

इस बात का जिक्र कई बार हो चुका है कि व्‍हाइट हाउस में अमेरिका के 16वें राष्‍ट्रपति रहे अब्राहम लिंकन का भूत घूमता है। ब्रिटेन के पूर्व पीएम रहे विंस्‍टन चर्चिल ने बताया था कि उन्‍होंने लिंकन का भूत दिखा है जो उनके पीछे खड़ा था।

Comments
English summary
US President's official residence White House has just marked its 223 anniversary. Here are few interesting facts related with this place.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X