क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूर्य ग्रहण: 20 सेकेंड के लिए देखा Solar Eclipse, चली गई आंखों की रोशनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज सूर्य ग्रहण है। साल का दूसरा और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण। दुनियाभर में इस सूर्य ग्रहण को लेकर चर्चा हो रही है। आज पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। भारतीय समय के मुताबिक यह ग्रहण रात में 9.15 मिनट से शुरू होगा और 22 अगस्त को रात में 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा।ऐसे में भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। सूर्य ग्रहण को लेकर सबमें उत्सुकता है, लेकिन इस उत्सुकता में आप ब वो गलती न करें जो 55 साल पहलेअमेरिका के ओरेगॉन सिटी के रहने वाले लो टोमोसोस्की ने की थी। उन्होंने 1962 में सूर्य ग्रहण के दौरान वो गलती कि, जिसका परिणाम उन्हें आज तक भुगतना पड़ रहा है।

 20 Seconds Of Burning': Partly Blinded After Viewing Solar Eclipse

टोमोसोस्की और उनके दोस्तों साल 1962 के सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखा। उन्होंने करीब 20 सेकेंड के लिए ही सूर्य को नंगी आंखों से देखा, लेकिन उनकी ये गलती उनपर भारी पड़ी। 70 साल के टोमोसोस्की के मुताबिक सूर्य ग्रहण के दौरान निकलने वाली किरणें बिल्कुल कैमरे से निकलने वाली फ्लैश लाइट की तरह थीं। उनकी आंखों पर उस रौशनी से खतरनाक प्रभाव डाला और अगली सुबह जब वो उठे तो उनकी दाई आंख में एक ब्लाइंड स्पॉट बन गया।

 20 Seconds Of Burning': Partly Blinded After Viewing Solar Eclipse

उनकी आंखों की रौशनी कम हो गई। सोलर रेटिनोपैथी के मुताबिक ग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने की वजह से रेटिना को स्थाई नुकसान हुआ।ऐसे में आप वो गलती न करें इसके लिए हम आपको जरूरी जानकारी दे रहे हैं, जिसे अपना कर आप ग्रहण के खतरनाक प्रभाव से बच सकते है।

 बेहद खतरनाक है सूर्य ग्रहण

बेहद खतरनाक है सूर्य ग्रहण


वैज्ञानिकों का दावा है कि 100 साल बाद आज सूर्य ग्रहण का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। इस खगोलीय घटना को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिकों और लोग उत्साहित है। अमेरिका में तो त्यौहार जैसा नजारा है। लोग सूर्य ग्रहण का दीदार करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस सूर्य ग्रहण को देखने से पहले हम आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से निकलने वाली रौशनी बेहद खतरनाक है। ये आपको नुकसान पहुंचा सकती है। नंगी आंखों से इस ग्रहण को बिल्कुल न देखें। महज 20 सेकेंड तक इसे नंगी आंखों से देखने से आपके आंखों की रौशनी जा सकती है।

 सूर्य ग्रहण बना सकता है अंधा

सूर्य ग्रहण बना सकता है अंधा


नासा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोगों को नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से उनकी आंखों की रौशनी जा सकती है। महज 20 सेकेंड तक नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज को देखने से लोगों की आंखों की रेटिना पर असर पड़ता है और आपकी आंखों की रौशनी कम हो जाती है।

 ग्रहण देखने के लिए खास चश्मा

ग्रहण देखने के लिए खास चश्मा

सूर्य ग्रहण देखने के लिए आपको खास चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए सोलर ग्लास या सोलर व्यूवर का इस्तेमाल करना चाहिए। सोलर फिल्टर का इस्तेमाल करने से पहले उसको ध्यान से देखना चाहिए कि कहीं पर भी उसमें स्क्रैच तो नहीं हुआ है। अगर आप नजर के चश्मे का इस्तेमाल करते हैं तो भी उसको ऊपर सोलर फिल्टर या इकलिप्स ग्लास जरूर पहनें।

 फोटो खींचते वक्त रखें सावधानी

फोटो खींचते वक्त रखें सावधानी

सोलर फिल्टर लगाकर कैमरे से तस्वीर नहीं खींचना चाहिए। ये आपकी आंखों के लिए बेहद खतरनाक है। अगर आप सूर्यग्रहण की तस्वीर खींचना चाहते हैं तो इसके लिए किसी विशेषज्ञों की सलाह देनी चाहिए। सोलर फिल्टर के इस्तेमाल में भी सावधानी बरतनी चाहिए।

Comments
English summary
what could happen to your eyes if you were to watch the Aug. 21 eclipse without special sunglasses and how to spot the ones that work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X