महिला ने तीन तलाक बिल पास होने का मनाया जश्न, तो पति ने पहले पीटा और फिर दिया 'तलाक'
फतेहपुर। केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिला को खुशी का इजहार करना महंगा पड़ गया। महिला को उसके शौहर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला के मुताबिक, उसका पति समसुद्दीन उसके मायके पहुंचा और मां-बाप के सामने तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मीडिया खबरों के मुताबिक, मामला फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गांव जिगनी का है। गांव निवासी महिला मुफीदा खातून ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था। तीन तलाक देने की धमकी देता था। शुक्रवार को उसने अपने पति समसुद्दीन से तीन तलाक बिल पास होने की खुशी का इजहार कर दिया। कहा कि अब आप हमें तलाक नहीं दे सकते। आरोप है कि इस पर पति ने झल्लाते हुए पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया।
मुफीदा खातून अपने मायके पहुंची और मां को सारी कहानी बताई। आरोप है कि उसका पति की पीछे-पीछे उसके मायके पहुंच गया और उसके माता-पिता के सामने ही तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया है। वहीं महिला की शिकायत पर शमशुद्दीन के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के साथ ही अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- सोनभद्र नरसंहार: एक्शन में CM योगी आदित्यनाथ, DM और एसपी को हटाया