फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिरासत में लिए गए सपा प्रत्याशी अभय सिंह, भाजपा और SP समर्थकों के बीच हुआ था टकराव

Google Oneindia News

अयोध्या, 19 फरवरी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी अभय सिंह और भारतीय जनता पार्टी के नेता आरती तिवारी के समर्थकों के बीच शुक्रवार 18 फरवरी की देर रात टकराव हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और गोलीबारी का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को हिरासत में लिया गया है। शनिवार सुबह 4 बेज उन्हें घर से गिरफ्तार किया गया है।

SP candidate Abhay Singh detained by Ayodhya police

आपको बता दें कि अयोध्या की गोसाईगंज से सपा की ओर से पूर्व विधायक अभय सिंह प्रत्याशी हैं, वहीं भाजपा से आरती तिवारी उम्मीदवार हैं, जो बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं। गोसाईगंज सीट पर पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम अभय सिंह और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी का काफिला आमने-सामने आ गया और दो पार्टियों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया।

दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था। इसी मामले में सपा प्रत्याशी अभय सिंह को पुलिस ने शनिवार सुबह 4 बजे हिरासत में लिया। वहीं, सपा प्रत्याशी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों ने हमला किया था। अभय सिंह ने फेसबुक पर लिखा है- जब मैं चुनाव प्रचार से लौट रहा था तो मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गईं। हालांकि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। विरोधियों को पता है कि वे चुनाव हार रहे हैं, ऐसे में वो हिंसा का सहारा लेकर चुनाव टलवाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:- चचा क्या हो गया हाल! भाजपा प्रवक्ता के तंज का शिवपाल यादव ने उसी अंदाज में दिया जवाबये भी पढ़ें:- चचा क्या हो गया हाल! भाजपा प्रवक्ता के तंज का शिवपाल यादव ने उसी अंदाज में दिया जवाब

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए लिखा कि पुलिस भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रही है। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि अब चुनाव आप के हवाले है। वहीं, भाजपा की ओर से कहा गया है कि सपा नेताओं की ओर से पथराव और फायरिंग की गई है। भाजपा ने कुछ लोगों को चोटें आने की बात भी कही है। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और फिलहाल क्षेत्र में स्थिति काबू में है।

Comments
English summary
SP candidate Abhay Singh detained by Ayodhya police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X