क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें शरीर में कहां होता है lymph nodes,जो रिमूव हो जाने के कारण मुमताज को बाएं हाथ में नहीं लग पाया इंजेक्‍शन

जानें शरीर में कहां होता है lymph nodes,जो रिमूव हो जाने के कारण मुमताज को बाएं हाथ में नहीं लग पाया इंजेक्‍शन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 6 अप्रैल : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज को शुक्रवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दस्त की शिकायत होने के बाद उन्‍हें पिछले दिनों अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था और उन्‍हें ठीक होने में सात दिन लगे। उन्‍होंने अब खुलासा किया है कि चूंकि वह पूरे एक सप्ताह तक ड्रिप पर रही, इसलिए उन्‍हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसा उनके साथ इसलिए हुआ क्‍योंकि उन्‍हें वहां लिम्फ नोड्स नहीं था इसलिए बाएं हाथ में इंजेक्शन नहीं लगाया जा सकता था, उनका लिम्फ नोड्स तब हटा दिया गया था जब उन्‍हें ब्रेस्‍ट कैंसर हुआ था। आइए जातने हैं लिम्फ नोड्स क्‍या होता है और ये शरीर के किस हिस्‍से में होता है और क्‍या काम करता है ?

क्‍या होती है लिम्फ नोड्स और कहां होती है मौजूद

क्‍या होती है लिम्फ नोड्स और कहां होती है मौजूद

बता दें लिम्फ नोड्स गर्दन, बगल में, चेस्‍ट, पेट और शरीर के अन्‍य कुछ हिस्‍सों में होते हैं। दरअसल, लिम्फ नोड्स एक तरीके का सुरक्षा कवक होता है जिसमें प्रतिरक्षा कोशिकाएं होती हैं जो लसीका लिक्विड के माध्यम से ले जाने वाले कीटाणुओं पर हमला करके और उन्हें नष्ट करके किसी भी तरह के संक्रमण से बचाती हैं। हमारे पूरे शरीर में सैकड़ों लिम्फ नोड्स होते हैं।

लिम्फ नोड्स का मुख्‍य काम

लिम्फ नोड्स का मुख्‍य काम

साधारण भाषा में कहें तो लिम्फ नोड्स छोटे, बीन के आकार के अंग होते हैं जो फॉरेन एजेंटों को फंसाकर और उन्हें मारकर प्रतिरक्षा प्रणाली का सपोर्ट करते हैं। लिम्फ नोड्स का मुख्य कार्य संक्रमण से लड़ना है। वे लसीका प्रणाली में घूमने वाले बैक्टीरिया, वायरस और अन्य रोग पैदा करने वाले एजेंटों को छानकर ऐसा करते हैं।

लिम्फ नोड्स को नजरअंदाज करने से हो सकती है बीमारी

लिम्फ नोड्स को नजरअंदाज करने से हो सकती है बीमारी

शरीर में मौजूद लिम्फ नोड्स और लिम्फैटिक सिस्टम के महत्‍व के प्रति हम अक्‍सर अनदेखा कर देते हैं। लेकिन आपको जानकर ताज्‍जुब होगा कि यदि शरीर में लिम्फैटिक सिस्टम न हो तो हम ढेरों बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे और फिर उससे ठीक हो पाना काफी मुश्किल हो जाता है।मेडिकल की भाषा में लिम्फाडेनिटिस कहा जाता है। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

BharatPe के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक के एक एपिसोड के लिए जानें कितना करते थे चार्जBharatPe के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक के एक एपिसोड के लिए जानें कितना करते थे चार्ज

Comments
English summary
what is lymph nodes,where are the in the body, due to which Mumtaz could not get injection in the left hand due to removal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X