क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पराग अग्रवाल को 'बचपन का दोस्त' कहे जाने पर श्रेया घोषाल ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 01 दिसंबर । भारतीय मूल के इंजीनियर पराग अग्रवाल अब Twitter कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बन गए हैं। इस बात से जहां पूरा भारत काफी खुश है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पराग अग्रवाल और मशहूर गायिका श्रेया घोषाल की पुरानी दोस्ती के चर्चे भी तेजी से हो रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ धुंरधरों ने श्रेया और पराग के पुराने ट्वीट निकालकर वायरल कर दिए, जिसे देखने के बाद श्रेया ने अब प्रतिक्रिया दी है।

Recommended Video

Twitter के नए CEO Parag Agrawal का सिंगर Shreya Ghoshal से है ये कनेक्शन | वनइंडिया हिंदी
'अरे यार, तुमलोग कितने बचपन के Tweets निकाल रहे हो'

'अरे यार, तुमलोग कितने बचपन के Tweets निकाल रहे हो'

श्रेया घोषाल ने हंसते हुए ट्वीट किया है कि 'अरे यार, तुमलोग कितने बचपन के ट्वीट्स निकाल रहे हो!,ये तो दस साल पुरानी बातें हैं, जब हम बच्चे हुआ करते थे,10 साल पहले की बात है, उस वक्त ट्विटर बस लॉन्च ही हुआ था और हम तो बच्चे थे। दोस्त एक दूसरे को ट्वीट नहीं करते क्या। क्या टाइमपास चल रहा है ये।'

पराग अग्रवाल और श्रेया पुराने दोस्त हैं

पराग अग्रवाल और श्रेया पुराने दोस्त हैं

मालूम हो कि मुंबई आईआईटी से पढ़े पराग अग्रवाल और श्रेया पुराने दोस्त हैं। पराग के सीईओ बनने पर श्रेया ने उन्हें बधाई दी थी, जिसके बाद से पराग और श्रेया की दोस्ती के चर्चे ट्विटर पर आकर्षण का केंद्र बन गए है।

ये हैं Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता, लंबे रिलेशनशिप के बाद हुई थी शादीये हैं Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता, लंबे रिलेशनशिप के बाद हुई थी शादी

 'ALL एक और बचपन का दोस्त ट्विटर पर मिला'

'ALL एक और बचपन का दोस्त ट्विटर पर मिला'

बहुत सारे ट्वीटस् में से एक ट्वीट सबसे ज्यादा चर्चित है, जिसमें श्रेया ने लिखा है कि 'ALL एक और बचपन का दोस्त ट्विटर पर मिला। फूडी और घुमक्कड़, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के स्कॉलर पराग को फॉलो कीजिए। कल उनका जन्मदिन था। उन्हें विश कीजिए।' बता दें कि ये ट्वीट साल 2010 का है।

'आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया '

'आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया '

मालूम हो कि जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद पराग अग्रवाल अब माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाए गए हैं। सोमवार देर रात 45 वर्षीय जैक ने ट्वीट करके अपने इस्तीफे का एलान किया। उन्होंने लिखा, 'कंपनी में अंतरिम सीईओ से सीईओ तक की भूमिका निभाने के लगभग 16 वर्ष बाद मैंने फैसला किया है कि आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है। पराग अग्रवाल हमारे अगले सीईओ होंगे।'

Comments
English summary
Shreya Ghoshal reacts after Twitter digs up her connection with 'bachpan ka dost' Twitter CEO Parag Agrawal. here is her tweet, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X